विज्ञापन

Rajasthan: खैरथल-तिजारा के नाम बदलने पर टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाना उद्देश्य

Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि श्री भर्तृहरि महाराज की तपोस्थली खैरथल तिजारा में नहीं है. वहां की जनता में भी इस फैसले को लेकर रिएक्शन है.

Rajasthan: खैरथल-तिजारा के नाम बदलने पर टीकाराम जूली ने सरकार को घेरा, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाना उद्देश्य

khairthal tijara district new name: खैरथल तिजारा का नाम श्रीभर्तृहरिनगर करने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने विकास की जगह अब केवल विकास से ध्यान भटकाने वाले कार्यों तक सीमित हो गई है. उन्होंने कहा कि अलवर में लगने वाले श्री भर्तृहरि महाराज के मेले के लिए मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में समुचित व्यवस्थाओं के लिए मैं महीनेभर पहले राज्य सरकार को पत्र लिखकर आग्रह कर चुका हूं. लेकिन उस पर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी बजाय सस्ती लोकप्रियता करने के उद्देश्य से खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर उनके नाम पर कर दिया.

सरकार पुनर्विचार करें- जूली

उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि श्री भर्तृहरि महाराज की तपोस्थली अलवर, मालाखेड़ा व थानागाजी के आसपास का इलाका रहा है, जो खैरथल तिजारा में नहीं आता. वहां की जनता में भी इस फैसले को लेकर रिएक्शन है. राज्य सरकार को जल्दबाजी में लिए गए इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

कांग्रेस नेता बोले- फैसले से लोग आहत

भंवर जितेंद्र सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जैसे रात को सपना देखा और सुबह नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि खैरथल-तिजारा का अपना ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया. वहां के लोग इस फैसले से आहत हैं और विरोध जता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः खैरथल-तिजारा का नाम बदलने पर सरकार पर लगा आरोप, कांग्रेस ने कहा- मनमानी है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close