Mehandipur Balaji Temple: बीते दिन राजस्थान की भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल (Bhajan Lal Cabinet) गठन हो चुका है. हालांकि मंत्रिमंडल गठन होने के बावजूद अभी तमाम मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा होना बाकी है. जनता समेत विधायक और शपथ लेने वाले मंत्री भी अब इंतजार में हैं कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा. लेकिन इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. अब इस कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भी इस पर अपना बयान दिया है.
पूर्वी राजस्थान से आने वाले नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचकर मंदिर बालाजी के धोक लगाने पहुंचे हैं. हालांकि वह मंत्रिमंडल बंटवारे के मामले के सवाल को टाल गए. लेकिन उन्होंने एक बार फिर इसी सवाल पर उन्होंने मोदी का नाम लिया है.
डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को राजस्थान सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है. इसके बाद आज मेहंदीपुर धाम पहुंचकर डॉक्टर मीणा ने कहा कि मैं बाल्यकाल से ही बालाजी के आता रहता हूं. राजस्थान सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसीलिए आशीर्वाद लेने आज फिर आया हूं.
भजनलाल सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा आज दौसा जिले के बालाजी धाम पहुंचे. जहां पर भाजपाई कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया.
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सिद्ध पीठ महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. जहां महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को माल्यार्पण कर स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी मीणा ने प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की.
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं बाल काल के समय से बालाजी महाराज के यहां आता हूं. मुझे बालाजी के प्रति बहुत आस्था है. मैं नियमित रूप से यहां आता रहता हूं. पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है. पत्रकारों के विभाग बंटवारे का जब सवाल दागा तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे.
इसे भी पढ़े: राजस्थान में 18 जिलों से किया गया मंत्रियों का चुनाव, 5 जिलों से एक से ज्यादा मंत्री, देखें पूरी लिस्ट