विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 31, 2023

Kirodi Lal Meena: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद किरोड़ी लाल मीणा माथा टेकने पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, विभाग बंटवारे को लेकर कहा...

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी मीणा को राजस्थान सरकार की कैबिनेट में जगह मिली चुकी है. इसके बाद वह रविवार को मेहंदीपुर धाम पहुंचे.

Read Time: 3 mins
Kirodi Lal Meena: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद किरोड़ी लाल मीणा माथा टेकने पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, विभाग बंटवारे को लेकर कहा...
डॉक्टर मीणा ने मेहंदीपुर धाम पहुंचकर आशीर्वाद लिया
दौसा :

Mehandipur Balaji Temple: बीते दिन राजस्थान की भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल (Bhajan Lal Cabinet) गठन हो चुका है. हालांकि मंत्रिमंडल गठन होने के बावजूद अभी तमाम मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा होना बाकी है. जनता समेत विधायक और शपथ लेने वाले मंत्री भी अब इंतजार में हैं कि किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा. लेकिन इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. अब इस कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भी इस पर अपना बयान दिया है.

पूर्वी राजस्थान से आने वाले नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचकर मंदिर बालाजी के धोक लगाने पहुंचे हैं. हालांकि वह मंत्रिमंडल बंटवारे के मामले के सवाल को टाल गए. लेकिन उन्होंने एक बार फिर इसी सवाल पर उन्होंने मोदी का नाम लिया है.

मेहन्दीपुर बालाजी धाम

मेहन्दीपुर बालाजी धाम

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को राजस्थान सरकार की कैबिनेट में जगह मिली है. इसके बाद आज मेहंदीपुर धाम पहुंचकर डॉक्टर मीणा ने कहा कि मैं बाल्यकाल से ही बालाजी के आता रहता हूं. राजस्थान सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसीलिए आशीर्वाद लेने आज फिर आया हूं.

कैबिनेट मंत्री डॉक्टर की लाल मीणा ने बालाजी महाराज के माथा टेक दर्शन कर प्रदेश की अमन चैन की कामना की वह खुशहाली की कामना की. 

भजनलाल सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा आज दौसा जिले के बालाजी धाम पहुंचे. जहां पर भाजपाई कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भव्य स्वागत किया.

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सिद्ध पीठ महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की. जहां महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को माल्यार्पण कर स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी मीणा ने प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की.

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं बाल काल के समय से बालाजी महाराज के यहां आता हूं. मुझे बालाजी के प्रति बहुत आस्था है. मैं नियमित रूप से यहां आता रहता हूं. पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी है. पत्रकारों के विभाग बंटवारे का जब सवाल दागा तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला मुख्यमंत्री ही करेंगे. 

इसे भी पढ़े: राजस्थान में 18 जिलों से किया गया मंत्रियों का चुनाव, 5 जिलों से एक से ज्यादा मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
महिला टीचर पर शराब पीकर स्कूल में आने आरोप, प्रिंसिपल से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ममता मीणा निलंबित
Kirodi Lal Meena: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद किरोड़ी लाल मीणा माथा टेकने पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, विभाग बंटवारे को लेकर कहा...
Rajasthan Politics BJP made strategy to win the by-election, CP Joshi said - lotus will bloom
Next Article
Rajasthan Politics: भाजपा उप-चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति, सीपी जोशी बोले-पांचों सीट पर खिलेगा कमल
Close
;