
राजस्थान की भजनलाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अक्सर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहते हैं. किरोड़ी ने सोमवार, 8 सितंबर को एक आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कुछ ऐसा कहा कि सभा में मौजूद लोगों के साथ मुख्यमंत्री भी हंसने लगे. मुख्यमंत्री भजनलाल और किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय मसाला क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे.
'जहां आफत पड़े, तू भाग'
किरोड़ी लाल मीणा ने सभा में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार हो या भजनलाल शर्मा की सरकार, उनके हिस्से में दोनों ही बार आपदा मंत्रालय ही आया. किरोड़ी ने अपने परिचित अंदाज़ में कहा,"जहां बाढ़ पड़े तू भाग...मकान गिरे तू भाग, बिजली पड़े तू जा...मतलब जहां आफत पड़े वहां मेरे को जाना पड़ता है."
किरोड़ी ने आगे कहा,"वैसे ये मेरा संयोग है कि पहले वसुंधरा जी जब 2003 से 2008 तक मुख्यमंत्री थीं तो मैं आपदा मंत्री था. अब 22 साल बाद नंबर आया मंत्री बनने का तो भजनलाल जी ने फिर से आपदा मंत्री बना दिया."
किरोड़ी लाल मीणा ने जब ये बातें कहीं तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मंच पर मौजूद थे और उनकी बात सुन वह भी हंस पड़े. किरोड़ी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शायद उनका पिछला काम देखकर ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.
किरोड़ी लाल मीणा का संबोधन - Video
#Live :- राज्य स्तरीय मसाला क्रेता-विक्रेता कार्यशाला का उद्घाटन समारोह, बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुरhttps://t.co/hYtOJAmi1l
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) September 8, 2025
वसुंधरा राजे की तारीफ़
मीणा ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि तब एक बार वह जयपुर से सवाई माधोपुर जाते समय लालसोट में एक चाय की थरी पर रुके, जहां गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जिसके पास दो ही बकरियां थीं और वे भी मर गईं, और अब उसकी पत्नी असहाय हो गई है. किरोड़ी लाल ने तब वसुंधरा राजे को फोन किया जिन्होंने उनकी बात सुनने के बाद विधवा को तत्काल 50 हज़ार रुपये की सहायता का प्रबंध करवा दिया.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan News: विधायक ने विधानसभा में चीफ इंजीनियर पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप, डिप्टी CM ने दी जांच की गारंटी