Rajasthan Politics: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने के लिए जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों को नीचे उतरने के लिए किरोड़ी लाल मीणा मना रहे थे. इस दौरान एक पर्ची ऊपर से आकर नीचे गिर गई, जिसे किरोड़ी मीणा ने उठाकर देखा और अपनी जेब में रख लिया. पत्रकारों ने कहा कि ऊपर से चिट्ठी गिरी है, तो उन्होंने कहा कि चिट्ठी ऊपर से ही आती है.
48 घंटे बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे
एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर रविवार (10 नवंबर) दोपहर जयपुर के हिम्मत नगर इलाके में बनी पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक करीब 48 घंटे बाद मंगलवार (12 नवंबर) नीचे उतर आए. किरोड़ी लाल मीणा खुद सीढ़ी की मदद से पानी की टंकी पर चढ़े और युवाओं को समझाया. इसके बाद वे नीचे उतरने के लिए मान गए. तुरंत ही एक क्रेन की मदद से भाजपा नेता समेत दोनों युवाओं को नीचे उतार लिया गया.
SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कराने की माँग को लेकर टंकी पर चढ़े युवकों को पानी- खाना पहुंचाया है एवं युवकों को आश्वस्त किया है मैं आपके हर परिस्थिति में साथ हूँ!@DrKirodilalBJP pic.twitter.com/qzgzjCmNrA
— Team Kirodilal Meena (@teamdrkirodilal) November 12, 2024
14 नवंबर को सीएम से करेंगे मुलाकात
पानी की टंकी से नीचे उतरने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "इन दोनों युवकों की सभी मांगों को लेकर मैं 14 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करूंगा, और उनसे बात करूंगा. एसआई भर्ती परीक्षा की हर पहलू से जांच की जाएगी. हमने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. उपचुनाव के बाद इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा."
"बेइमानी नहीं होती तो आज ये थानेदार होते"
किरोड़ी ने बताया कि पानी की टंकी पर चढ़े युवाओं में से एक विकास बिधूड़ी है, जो 7 नंबर से परीक्षा पास नहीं कर पाया. वहीं दूसरा अभ्यर्थी लादू गोदारा है, जो महज तीन नंबर से परीक्षा पास नहीं कर सका. ये वो महनती बच्चे हैं, अगर पिछले राज में ये बेइमानी नहीं होती. पेपर माफिया पैदा नहीं होते तो आज ये लोग थानेदार होते.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश! वीडियो शेयर कर RLP ने खुद के लिए मांगा वोट