
Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में मृतक महिला के शव के साथ ग्रामीणों का धरना सोमवार को आखिरकार समाप्त हो गया. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण धरनास्थल से हटने को तैयार हुए. 32 घंटे के बाद शव को सड़क से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए बामनवास अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने मृतक परिवार को अपनी तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. साथ ही परिवार में से किसी एक को संविदा पर नौकरी दिलवाने और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
लूट के इरादे से महिला की हत्या
जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय उर्मिला देवी मीणा जब खेतों की ओर चूल्हे के लिए लकड़ी लेने गई थी. तभी आरोपियों ने मौका भांप कर लूटपाट करने की नीयत से उर्मिला मीणा का गला रेत कर व पैर काटकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी. यही नहीं, आरोपियों ने बड़ी ही निर्ममता से वारदात को अंजाम देते हुए महिला के दोनों पैर भी काट दिए और चांदी के कड़े लूट लिए.
कटे हुए दोनों पैरों को पास ही में एक फार्म पौंड में फेंक दिया. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली और सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए. गुस्साए लोगों ने बामनवास गढ़मोरा मार्ग जाम कर दिया और सड़क पर ही शव को लेकर बैठ गए.

शव के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण
रविवार से ही ग्रामीण 50 वर्षीय मृतका उर्मिला मीणा के शव को लेकर सड़क पर रास्ता जाम करके बैठे हुए थे. पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों की समझाइश का दौर भी लगातार चलता रहा. विधायक इंद्रा मीणा भी मौके पर पहुंची, लेकिन किसी तरह की कोई सहमति नहीं बनी.
उसके बाद सोमवार (21 अप्रैल) को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा धरनास्थल पर पहुंचे. किरोड़ी लाल के बुलावे पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन प्रदान किया.
वहीं, मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने अपनी ओर से 10 लाख रुपए का मुआवजा, मृतक परिवार में से किसी एक को संविदा पर नौकरी दिलवाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. उसके बाद ग्रामीणों में आखिरकार सहमति बनी और 32 घंटे बाद शव को सड़क से उठाया. पोस्टमार्टम के बाद कल मतृका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-