विज्ञापन

किरोड़ी लाल का तीन खाद फैक्ट्रियों पर छापा, यूरिया की ब्लैक बिक्री का भंडाफोड़; फैक्ट्री मालिक तलब

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सख्ते लहजे में कहा कि किसानों के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी फैक्ट्रियों पर अनियमितता या अवैध खाद निर्माण का संदेह है, उनकी संपूर्ण जांच कर सैंपल लैब में भेजे जाएं.

किरोड़ी लाल का तीन खाद फैक्ट्रियों पर छापा, यूरिया की ब्लैक बिक्री का भंडाफोड़; फैक्ट्री मालिक तलब
किरोड़ी लाल का तीन खाद फैक्ट्रियों पर छापा

Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को सांचौर में रीको इंडस्ट्रियल एरिया में खाद-बीज निर्माण फैक्ट्रियों पर छापा मारा. इस दौरान प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद मिलने और किसानों के लिए भेजे गए यूरिया को ब्लैक मार्केट में बेचने का बड़ा खुलासा हुआ है. मंत्री मीणा ने मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सैंपल लैब जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए. छापे के दौरान अवैध तरीके से अमानक खाद बनाने का मामला भी सामने आया है. 

फैक्ट्री मालिक को किया तलब

सुबह करीब 11:30 बजे मंत्री किरोड़ी मीणा सांचौर स्थित ‘स्वास ग्रीन एग्रीटेक इंडिया' फैक्ट्री पहुंचे. यहां जांच के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद बरामद हुई. इसके अलावा फैक्ट्री में बिना लाइसेंस खाद तैयार किए जाने का मामला भी सामने आया है. किरोड़ी लाल ने मौके पर ही फैक्ट्री मालिक महिपाल सिंह अचलपुर निवासी को फोन कर तलब किया. इस दौरान किरोड़ी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर फैक्ट्री नहीं पहुंचे तो ताला लगवा दूंगा.

बता दें कि फैक्ट्री के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध खाद निर्मित बनाकर पैकिंग की जा रही थी. साथ ही पैकिंग पर मेड इन चीन और अहमदाबाद का एड्रेस था, जबकि उसको सांचौर में अवैध तरीके से तैयार किया जा रहा था. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मंत्री मीणा ने ‘दिनेश एग्रो' फैक्ट्री का निरीक्षण किया. यहां भी भारी अनियमितताएं सामने आईं. मंत्री ने बताया कि इस प्लांट से किसानों के लिए भेजा गया यूरिया इंडस्ट्रीज को ब्लैक में बेचा जा रहा है.

दलालों के जरिए खाद की ब्लैक बिक्री

वहीं उसी के पास एक एक और फैक्ट्री में यूरिया को पीसकर पाउडर बनाकर इंडस्ट्रीज को अवैध तरिके से बेचा जा रहा था. फैक्ट्री पर कोई बोर्ड या वैध पहचान नहीं मिली. पास ही के दो बड़े गोदाम में 30 हजार और 20 हजार से अधिक बैग यूरिया के रखे हुए थे. मंत्री मीणा ने कहा कि पॉश मशीन में माल जीरो दिखा रखा है, जबकि गोदाम भरे पड़े है. सरकार किसानों के लिए पर्याप्त यूरिया भेज रही है, लेकिन यह फैक्ट्री दलालों के जरिए ब्लैक में बेच रही है.

करीब 1:30 बजे मंत्री मीणा ‘दिनेश एग्रो' के पास स्थित एक बिना नाम की फैक्ट्री में पहुंचे. यहां IPL कंपनी के पीले कट्टों में भरा यूरिया सफेद कट्टों में रीपैक कर महंगे दामों में ब्लैक में बेचने का मामला सामने आया. किरोड़ी लाल ने बताया कि पीले कट्टों वाला यूरिया बिना सब्सिडी के 1200 रुपए का है. सब्सिडी के बाद यह किसानों को 300 रुपए में मिलना चाहिए, लेकिन ये लोग इसे 500-600 रुपए में इंडस्ट्रीज को बेच रहे हैं. इस तरह फैक्ट्री और खरीदार दोनों को अवैध मुनाफा हो रहा है.

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने साफ संदेश देते हुए कहा कि किसानों के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. किरोड़ी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी फैक्ट्रियों पर अनियमितता या अवैध खाद निर्माण का संदेह है, उनकी संपूर्ण जांच कर सैंपल लैब में भेजे जाएं.

यह भी पढ़ें- करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी पर लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर Income Tax का छापा, 8 घंटे से जांच जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close