
Kirodi Lal Meena News: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ जेल पहुंचे. इस जेल में नरेश मीणा और पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा बंद हैं. किरोड़ी ने जेल के बाहर कहा कि वह सिर्फ कंवरलाल मीणा से मिलने गए थे. उनकी झालावाड़ जेल यात्रा सियासी मायनों में बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जेल के अंदर क्या हुआ, यह किसी को मालूम नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
नरेश मीणा भी इसी जेल में बंद
बड़ी बात है कि नरेश मीणा भी झालावाड़ की इसी जेल में बंद हैं. ऊपर से जब किरोड़ी लाल मीणा से नरेश मीना के साथ मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह नरेश मीना से तो पहले ही टोंक में मिल चुके हैं. अभी तो सिर्फ कंवरलाल मीणा से मिलने आए थे.
पिपलोदी हादसे पर बोले किरोड़ी
वहीं, हनुमान बेनीवाल से चल रही जुबानी जंग को लेकर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए कह दिया कि आप घबराइए मत, अब हम लड़ेंगे नहीं. इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने पिपलोदी हादसे के 42 दिनों बाद वहां पर पहुंचने, मुख्यमंत्री के नहीं आने और शिक्षा मंत्री के घटनास्थल पर नहीं पहुंचाने जैसे सभी सवालों के जवाब में उन्होंने वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम लेकर पल्ला झाड़ लिया.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यहां वसुंधरा राजे सिंधिया स्वयं मौजूद थीं. वह सारी व्यवस्थाएं संभाल रही थीं. ऐसे में किसी और की क्या जरूरत थी. जेल से बाहर निकलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कंवरलाल मीणा की खुलकर पैरवी की, उन्होंने कहा कि कंवरलाल मीणा से उनकी काफी बातचीत हुई है. उनकी माफी याचिका महामहिम राज्यपाल के पास लंबित है. मैं भी महामहिम राज्यपाल से मिलकर इनके निवेदन को पहुंचाऊंगा.
अंदर खाने कुछ पकने की सुगबुगाहट
बता दें कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रमोद जैन भैया को उन्हीं के इलाके में जाकर हराने वाले कंवरलाल मीणा पिछले कई महीनो से झालावाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. उन्हें वसुंधरा राजे का नजदीकी माना जाता है, लेकिन जब से वह जेल में पहुंचे हैं, तब से लेकर अब तक उनसे मिलने पहली बार भाजपा का कोई बड़ा नेता पहुंचा है. इस कारण भी किरोड़ी लाल मीणा की झालावाड़ जेल यात्रा को कुछ खास माना जा रहा है और राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अंदर खाने में कहीं ना कहीं कुछ तो पक रहा है, जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: यूनुस खान को पुलिस थाने का करना था उद्घाटन, विधायक के पहुंचने से पहले काट दिया फीता
Rajasthan: 'आपके जैसा झूठा मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा' गंदगी देख कर अधिकारी पर भड़के मदन दिलावर