विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2023

बांसवाड़ा जिले में इस उम्र के मतदाता निभाते है निर्णायक भूमिका, जानें सभी 5 सीटों का हाल

बांसवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है, जिसके अनुसार बांसवाड़ा जिले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में यह साफ है कि जो दल या प्रत्याशी युवाओं का समर्थन प्राप्त करेगा उसको जीत प्राप्त होगी.

बांसवाड़ा जिले में इस उम्र के मतदाता निभाते है निर्णायक भूमिका, जानें सभी 5 सीटों का हाल
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Assembly Election 2023: बांसवाड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन कर दिया गया है, जिसके अनुसार बांसवाड़ा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में 13 लाख 81 हज़ार 319 पंजीकृत मतदाता चुनाव में अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे. इनमें से 52.11 फीसदी मतदाता 20 से 39 वर्ष आयु वर्ग के हैं.ऐसे में यह साफ है कि जो दल या प्रत्याशी युवाओं का समर्थन प्राप्त करेगा उसको जीत प्राप्त होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा चुनाव के तहत जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में 25 नवंबर को होने वाले मतदान में 6 लाख 95 हजार 867 पुरुष और 6 लाख 85 हज़ार 452 महिला मतदाता हैं.

जिले की घाटोल विधानसभा क्षेत्र के 285 मतदान केदों पर 2 लाख 81 हज़ार 405 मतदाता मतदान कर सकेंगे. इसी तरह गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 295 मतदान केदों पर 2 लाख 89 हजार 328 मतदाता, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 260 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 80 983 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे. इसी तरह बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 284 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 2 लाख 64 हज़ार 731 मतदाता मतदान कर सकेंगे.वहीं कुशलगढ़ में 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर 2 लाख 64 हजार 872 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे. 

जिले में युवा मतदाताओं की संख्या ज्यादा

जिले में 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग में सर्वाधिक 3 लाख 59 हजार 475 मतदाता है. 18 से 19 आयु वर्ग में 60305 एवं 30 से 39 आयु वर्ग में तीन लाख 50 हजार 448 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे. इसी तरह 40 से 49 आयु वर्ग में 1 लाख 92 हजार 739,  50 से 59 आयु वर्ग में 1 लाख 88 हजार 97, 60 से 69 आयु वर्ग में 1 लाख 31 हज़ार 402, 70 से 79 से आयु वर्ग में 61662 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 27191 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-  भाजपा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने 36 कार्यकर्ताओं के साथ दिया इस्तीफा, निर्दलीय भरा है पर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close