
Indian Army Conducted Maneuvers in Pokhran: थार के रेगिस्तान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सरहद से लगती पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में एक बार फिर देश के जांबाज़ों ने शौर्य, पराक्रम और युद्ध कौशल का परिचय दिया है. रविवार को एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास कर कोणार्क गनर्स ने अपना शौर्य दिखाया.
'आधुनिक तोपों के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण लिया'
दरअसल, भारतीय सेना के जवान इन दिनों अपने युद्ध कौशल को ओर अधिक परिपूर्ण करने में जुटे हुए, जिसके तहत जैसलमेर की पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में लगातार प्रशिक्षणों में युद्धाभ्यासों का दौर जारी है. इसी दौरान भारतीय सेना के कोणार्क गनर्स ने युद्ध के दरमियान काम आने वाले कई आधुनिक तोपों के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण लिया.प्रशिक्षण के दौरान तोप के धमाकों से भारत- पाक सरहद गूंज उठी.
"जहां शांति गड़गड़ाहट से पहले आती हैं'
इस प्रशिक्षण की जानकारी भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के ऑफिसियल एक्स ( ट्विटर) हैंडल पर साझा की गई हैं. इसके अनुसार ये कहा गया कि थंडर का मिलन परिशुद्धता से होता है. कोणार्क गनर्स ने युद्ध प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के लिए कठोर फील्ड फायरिंग अभ्यास के बाद केंद्रित प्रशिक्षण आयोजित किया गया.अभ्यास से युद्ध कौशल के सत्यापन और ऊबड़-खाबड़ इलाके में मिशन की तैयारी बढ़ाने में सहायता मिली.
यह भी पढ़ें- विधायकी छोड़ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट? यहां से लड़े तो बदल जाएंगे सियासी समीकरण