विज्ञापन

Video: कोटा के शंभूपुरा गांव पहुंचा भालू का बच्‍चा, अपने साथ स्‍कूल ले गए स्‍टूडेट्स

Rajasthan News: कोटा के शंभूपुरा गांव के पास की झाड़ियों में डरा सहमा एक भालू का बच्चा मिला, जिसे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उसे अपने साथ ले आए

Video: कोटा के शंभूपुरा गांव पहुंचा भालू का बच्‍चा, अपने साथ स्‍कूल ले गए स्‍टूडेट्स
स्कूल में मिला भालू

Baby Bear in kota: गर्मी बढ़ने के साथ ही राजस्थान के कोटा में जंगली जानवरों का आना लगातार जारी है. कभी मगरमच्छ तो कभी भालू कोटा की सड़कों पर घूमते नजर आते हैं. हाल ही में जंगल से रास्ता भटककर एक भालू का बच्चा जिले के शंभूपुरा गांव के पास पहुंच गया. उसकी आवाज सुनकर गांव के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र उसे अपने साथ ले आए.

झाड़ियों में डरकर छिपा बैठा था भालू का बच्चा

बच्चों ने बताया कि भालू का बच्चा डरा हुआ था और झाड़ियों में छिपा था. जंगली जानवरों के डर से वे उसे अपने साथ स्कूल ले आए. बाद में स्कूल प्रशासन ने भालू मिलने की सूचना वन विभाग को दी. जिस पर वन विभाग की टीम ने उसे कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क भेज दिया.

करीब डेढ़ साल का है बेबी बियर

बायोलॉजिकल पार्क के वनकर्मी बुधराम जाट ने बताया कि शावक करीब डेढ़ साल का है, जो भटक ​​कर शंभूपुरा गांव में आ गया था. जिसके चलते बच्चे इसे अपने साथ स्कूल ले आए. स्कूल प्रबंधन से सूचना मिलने पर वन विभाग ने स्कूल जाकर इसे अपने कब्जे में ले लिया. बच्चा होने के कारण वन विभाग इसे इसकी मां से मिलाने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए पहले इसे सोमवार रात को जंगल में ले जाया गया. लेकिन पूरी रात इंतजार के बाद भी इसकी मां नहीं मिली. इस पर इसे वापस बायोलॉजिकल पार्क लाया गया है. जहां इसे दूध खिलाया गया. साथ ही डॉक्टर से इसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई है. साथ ही उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार फिलहाल इसकी देखभाल की जा रही है.

   बच्चों के साथ भालू

बच्चों के साथ भालू
Photo Credit: NDTV

 मायजा गांव में दिखीं थी भालू की चहलकदमी

बता दें कि हाल ही में जिले के मायजा गांव में भी भालू की चहलकदमी देखी गई थी.  भालू को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. यह देख नीम के पेड़ पर बैठा भालू डर गया और वही घंटो तक छिपा रहा.

यह भी पढ़ें: Bundi News: बूंदी की सड़कों पर पानी की तलाश में निकला भालू, भीड़ देख नीम के पेड़ पर गया छिप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close