विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

Kota Bus Fire: सड़क पर दौड़ती सिटी बस में अचानक लग गई भीषण आग, अंदर बैठी थीं 15 से 20 सवारियां

Rajasthan Bus Fire News: राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार सुबह सड़क पर चलते-चलते एक सिटी बस में अचानक आग लग गई. हालांकि ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया.

Kota Bus Fire: सड़क पर दौड़ती सिटी बस में अचानक लग गई भीषण आग, अंदर बैठी थीं 15 से 20 सवारियां
कोटा में चलती सिटी बस में लगी आग.
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार सुबह एक सिटी बस में भीषण आग लग गई. यह घटना नयापुरा इलाके में उस वक्त हुई जब बस स्टेशन से नयागांव जा रही थी. सिटी बस में करीब 15 से 20 सवारियां मौजूद थीं. आग लगने के बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को अदालत चौराहे के पास एक खाली जगह पर रोका और सभी सवारियों को जल्दी से नीचे उतार दिया.

दमकल की 4 गाड़ियों ने आग बुझाई

इसके बाद ड्राइवर राकेश नायक ने दमकल विभाग को सिटी बस में आग लगने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और बस में लगी भीषण आग को पानी की बौछार से बुझा दिया. इस दौरान अदालत चौराहा और एमबीएस अस्पताल की ओर दोनों तरह सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद नयापुरा थाना पुलिस डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने लोगों की भीड़ को नियंत्रित करवाया.

ड्राइवर को पहले ही आ गई थी स्मेल

इधर, पुलिस ने ट्रैफिक को भी रोक दिया था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन बस पूरी तरह से जल गई. NDTV के संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर जब बस ड्राइवर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट पर पहुंचने पर ही बस में स्मेल आने लगी थी. थोड़ी ही देर में बस में आग दिखने लगी. इसके बाद उन्होंने बस को साइड में रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया, और फिर कुछ ही पलों में धुआं उठकर बस आग का गोला बन गई.

ये भी पढ़ें:- 'मूर्खता का त्याग कीजिए...', आसाराम की भक्तों से अपील, वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया खास मैसेज

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close