Rajasthan News: कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मामला सामने आया है. जबकि उसका एक साथी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. आपसी रंजिश के चलते 3 हमलावरों ने धारदार हथियारों से लोकेश राठौर और उसके साथी फैजल पर हमला किया था, जिसके बाद गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल लाया गया. लेकिन लोकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके साथी का MBS अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने प्रथम दृष्टया 3 बदमाशों पर हमला करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. FSL टीम भी मौके पर आई और साक्ष्य जुटाए.
2 गुटों की लड़ाई में लोकेश की मौत
पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि सकतपुरा क्षेत्र में बदमाशों के 2 गुटों के बीच झगड़ा हो गया था. इसमें धारदार हथियार से हुए हमले में चंबल कॉलोनी सकतपुरा निवासी लोकेश राठौड़ के सिर में गंभीर चोट लग गई, जबकि उसके साथी फैजल बच्चा के छाती में चोट लगी है. दोनों को पुलिस देर रात अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां पर लोकेश राठौड़ की मौत हो गई.
फैजल बच्चा का चल रहा इलाज
उसके शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है, जबकि फैजल बच्चा के छाती का ऑपरेशन हुआ है और उपचार चल रहा है. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कुल्हाड़ी थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.