विज्ञापन

Rajasthan: कोटा में ट्रैफिक जाम ने 3 साल के बीमार बच्चे की ली जान, माता-पिता पुलिस से मदद की लगाते रहे गुहार

कोटा में नेशनल हाईवे-52 पर रामगंजमंडी-कोटा मार्ग के दरा नाला के सिंगल लेन पर करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान इलाज के लिए ले जा रहे बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Rajasthan: कोटा में ट्रैफिक जाम ने 3 साल के बीमार बच्चे की ली जान, माता-पिता पुलिस से मदद की लगाते रहे गुहार
बच्चे को समय पर इलाज ने मिलने से मौत

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में सोमवार को नेशनल हाईवे-52 पर भारी ट्रैफिक जाम के कारण 3 साल के बीमार बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे माता-पिता पुलिस से जाम खुलवाने की गुहार लगाते रहे. हालांकि, करीब 3 घंटे तक जाम फंसे रहने और समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अब जाम में फंसने के कारण बच्चे की मौत पर पुलिस का कहना है कि जाम के हालातों के मद्देनजर पुलिस का जाप्ता तैनात किया जाता है. किसी भी एंबुलेंस प्राथमिकता के साथ जाम से बाहर निकाला जाता है. 

3 घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे-52 पर रामगंजमंडी-कोटा मार्ग के दरा नाला के सिंगल लेन पर सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम हो गया. इस दौरान एक बीमार बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे माता-पिता भी जाम में फंस गए. माता-पिता ने पुलिस से जाम से निकलवाने की गुहार भी लगाई, लेकिन करीब 3 घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

मासूम के पिता पप्पू लाल ने बताया कि बेटे को जुकाम और बुखार की शिकायत थी. उसे चेचट सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए थे. बच्चे की गंभीर हालत के कारण उसे कोटा रेफर कर दिया गया, जैसे ही कोटा के लिए रवाना हुए तो दरा के पास हाईवे पर लगे भारी जाम में फंस गए.

पुलिस बोली- जाम से मौत की करवा रहे जांच

वहीं, पुलिस का जाम की वजह से बच्चे की मौत पर कहना है कि जाम को देखते हुए मौके पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया जाता है, अगर कोई एंबुलेंस होती है तो उसको प्राथमिकता के साथ जाम से बाहर निकाला जाता है. जाम की वजह से बच्चे की मौत मामले में जांच करवा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: घर में भतीजी से करता था छेड़छाड़, पत्‍नी ने रोका तो मार डाला; दौसा डीएसपी का खुलासा 

राजस्थान: लड़कियों से रेप-धर्मपरिवर्तन का ब्यावर से भीलवाड़ा तक विरोध, लोगों ने किया आंदोलन का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close