
Kota Viral Video: कोटा में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अनंतपुरा थाना क्षेत्र की मल्टीस्टोरी में 3 दिन पहले का यह घटनाक्रम है. वीडियो में युवक 65 वर्षीय मां को लात-घूंसे मारता दिख रहा है. चीख-पुकार करती मां को देखकर भी बेटे का मन नहीं पसीजा. जब मां नीचे गिर गई तो लातें व चप्पल से मारने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ और यूजर्स ने आलोचना भी की. शिकायतकर्ता महिला संतोष की रिपोर्ट के बाद आरोपी दीपू मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सीआई भूपेंद्रसिंह ने बताया कि पुलिस ने उसी दिन आरोपी दीपू को गिरफ्तार कर लिया था. उसे कोर्ट में पेश किया, अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी की जमानत हो गई है. पुलिस की पूछताछ में सब सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसे गुस्सा आ गया. आरोपी होश गंवा बैठा और उसकी मां से मारपीट की.
मां के साथ पिता पर पिटाई का आरोप
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अनंतपुरा में ओम ग्रीन मेडोज में बेटी और परिवार के साथ रहती है. 20 जुलाई को बेटा दीपू मेहरा ने घर आकर गेट को तोड़ दिया. इसके बाद घर में घुसकर तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. महिला ने कहा कि बेटे ने उसे और उसके पति को पीटा.
घर में घुसकर की मारपीट
जांच अधिकारी एएसआई उदयसिंह के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. मामले से संबंधित वीडियो भी कार्रवाई में शामिल किया गया है, जिसे पीड़ित पक्ष ने ही उपलब्ध कराया है. वीडियो में परिवार के बच्चा और एक महिला भी रोती दिख रही है.
यह भी पढ़ेंः रेप केस में 53 साल का दोषी जाएगा बाल सुधार गृह, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला पलटा