
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ निवासी सुबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान की जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. वह 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. भूपेंद्र को अब तक उनकी और साहसिक सेवाओं के लिए तीन बार सम्मानित किया जा चुका है. सूबेदार भूपेंद्र की मौत की खबर मिलते ही उनके पैृतक गांव और उसके आसपास इलाकों में शोक की लहर छा गई.
लंबे समय से सेना में रहा परिवार
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारतीय सेना में सूबेदार भूपेंद्र सिंह नीमराना के विजयनगर (खुंदरोठ) में पैदा हुए थे. भूपेंद्र का परिवार लंबे समय से सेना से जुड़ा रहा है.

पिता सूबेदार मेजर रहे चुके
उनके पिता राम निवास सिंह सूबेदार मेजर पद पर सेवाएं दे चुके हैं. चाचा कैप्टन (रिटायर्ड) रामसिंह चौहान भी देश सेवा कर चुके हैं. पीढ़ियों से यह परिवार सेना में योगदान देता आ रहा है. अब भूपेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर मिलते ही गांव में गहरा शोक छा गया.
बड़ी संख्या में ग्रामीण चौहान के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. कल अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. भूपेंद्र सिंह का छोटा भाई हिंदुस्तान जिंक में नौकरी करता है. गांव के लोगों ने कहा कि भूपेंद्र सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें-
कॉन्स्टेबल संदीप शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग, बदमाश को धौलपुर लाते समय हादसे में गई थी जान
पीहू की जिंदादिली आप भी जान लें... आपके भी आंख में आ जाएंगे आंसू, केक काट कर दुनिया को कहा अलविदा