विज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़:  कार ने कुचला 3 साल का मासूम, बंपर में फंसकर घसीटा गया; 11 दिन बाद था जन्मदिन

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में सोसायटी में खेलते तीन साल के मासूम यश को कार ने कुचल दिया. ड्राइवर बच्चे को घसीटने के बाद गाड़ी लॉक कर फरार हो गया. 

कोटपूतली-बहरोड़:  कार ने कुचला 3 साल का मासूम, बंपर में फंसकर घसीटा गया; 11 दिन बाद था जन्मदिन
कोटपूतली-बहरोड़ में दर्दनाक कार हादसा.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बहरोड़ शहर की उपवन तुलसी सोसायटी में एक छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत ने सबको झकझोर दिया. तीन साल का मासूम यश शाम को सोसायटी के अंदर खेल रहा था जब एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. बच्चे के सिर पर से टायर गुजर गया और उसकी जान मौके पर ही चली गई. यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब पुलिस जांच में अहम सबूत बनी है.

बच्चे की मासूमियत पर मौत का साया

यश का परिवार सोसायटी के टावर नंबर-7 में किराए पर रहता है. उसके पिता सोनू यादव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और मूल रूप से नीमराना के नयागांव के रहने वाले हैं. परिवार में यश की छह साल की बहन गुन्नू भी है.

सोनू ने बताया कि वे और उनकी पत्नी रेणु पास ही बैठे थे जब यश जमीन पर गिरी कोई चीज उठाने के लिए झुका. तभी सोसायटी से बाहर जा रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बच्चा टायर के नीचे आ गया और सब कुछ पल भर में खत्म हो गया.

ड्राइवर की लापरवाही ने बढ़ाई मुसीबत

घटना के बाद ड्राइवर कार से उतरा और बच्चे को देखा तो वह टायर में फंसा हुआ था. उसने गाड़ी को पीछे करने की कोशिश की लेकिन यश कार के बंपर में अटक गया और घसीटता चला गया. शोर सुनकर रेणु दौड़ीं और गुस्से में ड्राइवर पर हाथ उठा दिया. लेकिन आरोपी ने मौका पाकर गाड़ी लॉक की और वहां से भाग निकला. सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई और लोग इकट्ठा हो गए.

जन्मदिन की खुशी छिन गई

यश का तीसरा जन्मदिन बस 11 दिन बाद 20 जनवरी को था. परिवार उस दिन की तैयारी में जुटा था लेकिन अब सब कुछ सूना हो गया. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज से ड्राइवर की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है. यह हादसा लापरवाही की भयानक मिसाल है जो हर किसी को सावधान रहने की चेतावनी देता है.

यह भी पढ़ें- पंचायत भवन निर्माण में घोटाला मिलने पर मंत्री मदन दिलावर का एक्शन, एईएन सस्पेंड और जेटीए को हटाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close