
Rajasthan News: अजमेर में एसडीएम प्रशासक कार्यालय की कुर्की मंगलवार (11 मार्च) को कोर्ट की टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि कुर्की करने का आदेश कोर्ट ने जारी की थी. दरअसल, रिटायर्ड शिक्षकों के 1 करोड़ 17 लाख रुपये वेतन की वसूली का आदेश एसडीएम को दिया गया था. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के बाद कोर्ट ने एसडीएम कार्यालय की कुर्की के आदेश दे दिये.
दरअसल, अजमेर के गुरु नानक प्राथमिक विद्यालय के सात सेवानिवृत्त शिक्षकों की बकाया वेतन राशि 1 करोड़ 17 लाख रुपए की वसूली को लेकर मंगलवार को अदालत के आदेश से कार्रवाई की गई. एसडीएम प्रशासक कार्यालय की कुर्की के लिए कोर्ट टीम नजीर के नेतृत्व में पहुंची.
एसडीएम को दिया गया था वसूली करने का आदेश
एडीएम ज्योति कंकवानी ने जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाकर शिक्षकों के वकील और कोर्ट टीम से वार्ता की. प्रशासन ने लिखित आश्वासन देकर एक महीने का समय मांगा, जिससे कुर्की की कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई. राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक शिक्षण संस्थान अधिकरण, जयपुर ने 20 दिसंबर 2023 को आदेश जारी किए थे, जिसमें शिक्षक उषा मदन, कल्पना मधु, गोद सुषमा भार्गव, बृजलता माथुर, बीनू भारद्वाज और बलवीर कौर के बकाया वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने यह राशि स्कूल प्रशासक एडीएम प्रशासन से वसूलने को कहा था.
पैसा कब तक मिलेगा इसका जवाब अब तक नहीं मिला
अब ये शिक्षक अपनी सेवा समाप्त होने के बाद भी अपने हक के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. उम्रदराज हो चुके ये शिक्षक सरकार और प्रशासन से जल्द भुगतान की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वर्षों की मेहनत और ईमानदारी से सेवा देने के बावजूद वेतन के लिए उनका संघर्ष जारी है, जिससे वे मानसिक और आर्थिक तनाव का सामना कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा एक महीने की मोहलत मांगे जाने से शिक्षकों को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन वेतन कब तक मिलेगा, इसका कोई निश्चित जवाब अब तक नहीं मिला है.
यह वीडियो भी देखेंः