
Rajasthan News: राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा? इसका फैसला कल को हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने शुक्रवार शाम अपने एक बयान में कहा कि कल विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें पर्यवेक्षकों की मौजदूगी में राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा.
कल जयपुर आएंगे राजनाथ सिंह
सीएम चेहरे को लेकर जारी अटकलों को लेकर जब विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भ्रम का कोई सवाल ही नहीं है. चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा गया है. उनके अलावा कौन बेहतर जान सकता है कि (सीएम पद के लिए) कौन अधिक उपयुक्त होगा? हम अच्छी खबर का इंतजार कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि कल तक मिल जाएगा. विधायकों की बैठक कल होगी, इसलिए वे (पर्यवेक्षक) वहां रहेंगे.'
VIDEO | "There is no question of any confusion. The elections have been contested under the leadership of PM Modi. Who else than him can know better on who will be more suitable (for the CM post)? We are waiting for the good news, which we hope will get by tomorrow. The meeting… pic.twitter.com/5zwjY949lm
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2023
आलाकमान करेगा आखिरी फैसला
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए भाजपा ने तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. इनमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय का नाम शामिल है जो जयपुर आकर विधायकों से बात करेंगे और फिर अगले मुख्यमंत्री के नाम की सिफारिश आलाकमान से करेंगे. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा प्रदेश में अगला सीएम बनाएगी.
अश्विनी वैष्णव का नाम सबसे आगे
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में केंद्रीय रेल मंत्री अश्निणी वैष्णव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है. वैष्णव के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम आ रहा है. हालांकि इसके बाद भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सीएम की रेस से बाहर होने के सवाल पर पार्टी ने साफ इनकार नहीं किया है. नेताओं का कहना है कि पार्टी जो भी मौका देगी उसके वो तैयार हैं. वसुंधरा राजे इस समय दिल्ली में हैं. पार्टी हाईकमान के बुलावे पर वे दिल्ली गई हैं, जिसके बाद से ही प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें:- डीएम से सीएम बनने का सफर तय करेंगे अश्निणी वैष्णव? राजस्थान में तेज हुई अटकलें