
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले के पचपदरा में स्थित सबसे बड़ी रिफाइनरी में बीते 4 दिन से तेंदुए का खौफ बरकरार है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर जुटी हुई है. शु्क्रवार रात से तेंदुए के मूवमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए घनी झाड़ियों में ट्रेकिंग कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जगह-जगह चार पिंजरे भी लगाए गए हैं, जिनकी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ाई जा रही है. हालांकि अभी तक तेंदुए को काबू नहीं किया जा सकता है.
पहले दिन मजदूर पर हमले से फैली थी दहशत
प्रदेश के सबसे बड़ी रिफाइनरी में 25 मार्च को तेंदुए की जानकारी सामने आई थी, जब उसने वहां काम करने वाले मजदूरों पर हमला कर दिया था. इस हमले में एक मजदूर घायल हो गया था. उसके बाद वन विभाग व स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और उसे पकड़ने के प्रयास शुरू किए, लेकिन चार दिन बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया.

रिफाइनरी में काम करने वाले एक मजदूर को तेंदुआ घायल कर चुका है.
Photo Credit: NDTV Reporter
26 मार्च को CCTV में टहलता दिखा तेंदुआ
दूसरे दिन तेंदुए के अलसुबह रिफाइनरी की चारदीवारी के पास टहलने का नजारा वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए था. उसके बाद शाम को CDU यूनिट के पास तेंदुआ दिखाई दिया. वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को ट्राइक्यूलाईज करने के प्रयास किए गए, लेकिन पाइपलाइनों के जाल के बीच वह ओझल हो गया. उसके बाद वह रिफाइनरी की पश्चिमी साईट की झाड़ियों के पास दिखा, लेकिन लंबी घास व झाड़ियां होने के कारण उसे पकड़ने के सारे प्रयास विफल हो गए.

पचपदरा रिफाइनरी में घुसे तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह लगाए गए पिंजरे.
Photo Credit: NDTV Reporter
चारे के साथ पिंजरा लगाकर काबू करने की कोशिश
झाड़ियों में उसके छिपने के बाद विभाग ने ड्रोन कैमरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन उसकी कोई हरकत नजर नहीं आई. तीसरे दिन उसके हरकत व मूवमेंट का इंतजार किया गया, लेकिन पूरे दिन उसका मूवमेंट नजर नहीं आया. वन विभाग ने रिफाइनरी की निर्माण साइट पर सावधानी बरतनें व तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी मिलते ही सूचना देने की अपील जारी की. विभाग ने रिफाइनरी के बाहर भी उसके पगमार्ग तलाश किए, लेकिन कोई निशान नहीं मिलने पर फिर से रिफाइनरी में तलाश शुरू की गई.

ड्रोन से सर्च ऑपरेशन में नजर नहीं आया तेंदुआ.
Photo Credit: NDTV Reporter
आस पास के इलाकों में भी जारी किया गया अलर्ट
आज चौथे दिन ट्रेकिंग डिवाइस व पिंजरों की सहायता से उसे पकड़ने के प्रयास किया जा रहा है. रात में अलग-अलग जगह ट्रेकिंग डिवाइस लगाए गए, लेकिन उसमें भी कोई हरकत नही दिखाई दी. विभाग ने आस पास के क्षेत्रों में भी पेंथर के मूवमेंट की एडवाइजरी जारी की है और सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जयपुर में होगा अब एक नगर निगम, ग्रेटर-हेरिटेज का हुआ मर्जर
ये VIDEO भी देखें