
Rajasthan Traffic Rule: राजस्थान में रोजाना काफी संख्या में सड़क हादसे हो रहे हैं. जिनमें ज्यादातर मामलों में ड्राइवर की गलती की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अब यातायात विभाग ने हजारों ड्राइवरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इसके लिए राजस्थान पुलिस अभियान चला रही है. वहीं साल 2024 और 2025 में अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइसेंसों को रद्द करने की सिफारिश की गई है.
यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. मोटर यान अधिनियम 1988 एवं संशोधित मोटर यान अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत यातायात पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की है.
अभियान के तहत यातायात उल्लंघन पर हो रही कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात योगेश दाधिच के नेतृत्व में जारी इस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाने, नशे की हालत में गाड़ी चलाने, लापरवाही से ड्राइविंग करने और अन्य गंभीर यातायात उल्लंघनों पर कार्रवाई की है.
1260 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित
पुलिस के मुताबिक, साल 2024 में कुल 7365 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजे गए थे. वहीं, 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक यह संख्या बढ़कर 15,877 हो गई है. इनमें से 1,260 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं.
यातायात पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी, जानें किसे और क्या-क्या मिलने वाली हैं सुविधाएं