
Independence Day Rajasthan: 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजस्थान में तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजस्थान के विभिन्न जिलों में झंडारोहन की तैयारियां तेज हो गई है. वहीं 15 अगस्त पर विभिन्न जिलों में होने वाले झंडारोहण के लिए 23 मंत्रियों की सूची जारी की गई है. GAD की ओर से मंत्रियों के झंडारोहण वाले जिलों की सूची जारी की गई है. इसमें डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा से लेकर अलग-अलग कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में झंडारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है.
कौन मंत्री किस जिले में करेंगे झंडारोहण
दिया कुमारी- बहरोड़ में करेंगे झंडारोहण
प्रेमचंद बैरवा- जयपुर में करेंगे झंडारोहण
किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर में करेंगे झंडारोहण
गजेंद्र सिंह खीमसर- फलौदी में करेंगे झंडारोहण
राजवर्धन राठौड़- दौसा में करेंगे झंडारोहण
मदन दिलावर- कोटा में करेंगे झंडारोहण
कन्हैयालाल चौधरी- टोंक में करेंगे झंडारोहण
सुरेश सिंह रावत- अजमेर में करेंगे झंडारोहण
अविनाश गहलोत- ब्यावर में करेंगे झंडारोहण
सुमित गोदारा- बीकानेर में करेंगे झंडारोहण
जोराराम कुमावत- पाली में करेंगे झंडारोहण
बाबूलाल खराड़ी- उदयपुर में करेंगे झंडारोहण
हेमंत मीणा- प्रतापगढ़ में करेंगे झंडारोहण
संजय शर्मा- अलवर में करेंगे झंडारोहण
गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़ में करेंगे झंडारोहण
हीरालाल नागर- भरतपुर में करेंगे झंडारोहण
ओटाराम देवासी- सिरोही में करेंगे झंडारोहण
मनोज बागमार- नागौर में करेंगे झंडारोहण
विजय सिंह- डीडवाना में करेंगे झंडारोहण
केके बिश्नोई- बाड़मेर में करेंगे झंडारोहण
जवाहर सिंह बेढ़म- डूंगरपुर में करेंगे झंडारोहण
जोगेश्वर गर्ग- जालोर में करेंगे झंडारोहण
झाबर सिंह खर्रा- सीकर में करेंगे झंडारोहण
GAD ने 23 जिलों में 23 कैबिनेट मंत्रियों को झंडारोहण की जिम्मेदारी दी है.
यह भी पढ़ेंः Khairthal-Tijara Name Change: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदल कर किया भर्तृहरि नगर
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी में सरकार, जोगाराम पटेल ने दी तारीख और बिल की जानकारी