
Rajasthan News: जैसलमेर जिले के लाठी गांव से लगते फील्ड फायरिंग रेंज इलाके में एक जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई. लाठी गांव की सरहद में नारणाई तालाब के पास जिंदा बम मिला. एक लोहे के गोले की आकृति की कोई वस्तु चारवाहों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना लाठी थाना पुलिस को दी. सूचना पर लाठी थाना पुलिस मौके पर गई और इस लोहे के गोले को देखा तो वो जिंदा बम निकला.
गौरतलब है जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में भारतीय सेना की फील्ड फायरिंग है. इस रेंज में सेना के कई युद्धाभ्यास चलते रहते हैं. युद्धाभ्यास के चलते कई बार जिंदा बम इलाके में मिले हैं जिन्हें सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया है. लेकिन अब एक बार फिर जिंदा बम मिलने से लोगों में दहशत है.
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा.पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है यह जिंदा बम हो सकता है. इसके लिए पुलिस ने सेना के अधिकारियों व फील्ड फायरिंग रेंज के ठेकेदार को सूचित किया. सेना के बम निरोधक दस्ते के आने के बाद इसको डिफ्यूज किया जाएगा. चूंकि सेना की रेंज का मामला है इसलिए सभी को उस जगह से दूर रहने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने भाजपा पर बोला हमला, बोले, 'बीजेपी के पास ईडी है और मेरे पास जनता के लिए गारंटी है'