Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. दूसरे चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ. इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था.
पोस्टल बैलेट से किया गया 0.49% मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6 % मतदान दर्ज किया गया है. इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया 0.49% मतदान भी शामिल है. पोलिंग से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद 27 अप्रैल तक ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे. दिनभर मतदान केंद्रों पर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा. प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 4 जून मतगणना होगी.
साल 2019 के मुकाबले बाड़मेर और कोटा में मतदान प्रतिशत बढ़ा
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है. वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था. कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ा है. कोटा में वर्ष 2019 में 70.22% था, इस बार यह आंकड़ा 71.42% हो गया है. बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 73.3% मतदान हुआ था, इस वर्ष इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है.
2019 में सर्वाधिक 73.13% मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुआ था
दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से वर्ष 2019 में सर्वाधिक 73.13% मतदान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र और सबसे कम 62.31% मतदान पाली लोकसभा क्षेत्र में हुआ था. अंनतिम आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सर्वाधिक 74.25% मतदान बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है. साथ ही, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में ईवीएम से करीब 77% मतदान हुआ है.
निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत
दूसर चरण 2024 2019
टोंक-सवाई माधोपुर 56.55 (63.44 )
अजमेर 59.22 (67.32 )
पाली 56.8 (62.98 )
जोधपुर 63.3 (68.89 )
बाड़मेर 73.68 (73.3 )
जालोर 62.28 (65.74 )
उदयपुर 64.01 (70.32 )
बांसवाड़ा 72.24 (72.9 )
चित्तौड़गढ़ 67.83 (72.39 )
राजसमंद 58.01 (64.87 )
भीलवाड़ा 60.1 (65.64 )
कोटा 70.82 (70.22 )
झालावाड़-बारां 68.72 (71.96 )
ये आकड़े % में हैं
प्रथम चरण 2024 2019
गंगानगर 67.21 (74.77%)
बीकानेर 54.57 ( 59.43%)
चूरू 64.22 (65.90%)
झुंझुनूं 53.63 (62.11%)
सीकर 58.43 (65.18%)
जयपुर ग्रामीण 57.65 (65.54%)
जयपुर 63.99 (68.48%)
अलवर 60.61 (67.17%)
भरतपुर 53.43 (59.11%)
करौली-धौलपुर 50.02 (55.18%)
दौसा 56.39 (61.50%)
नागौर 57.60 (62.32%)
राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28% मतदान हुआ था.
होम वोटिंग के तहत रिकॉर्ड 98.39% मतदान
प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्धजन और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी. प्रदेश में रिकॉर्ड 98.39% मतदान हुआ है. सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 73,799 वोटर्स ने मतदान किया. इनमें 56,691 बुजुर्ग तथा 17,108 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. 1,062 मतदाताओं की मौत होने और 1,207 मतदाताओं के अनुपस्थित होने की वजह से मतदान नहीं कर सके. होम वोटिंग के तहत प्रथम चरण 98.30% और दूसरे चरण में 97.42% मतदान हुआ है.
2.24 लाख कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अब तक 2,24,789 मत डाले गए. पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन करने वाले कुल कार्मिकों में से 94 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
5.35 करोड़ मतदाता, 266 प्रत्याशी
प्रदीप गुप्ता ने बताया की लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रदेशभर में 5,35,08,010 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 266 प्रत्याशी हैं. इसमें 247 पुरुष और 19 महिलाएं हैं.
यह भी पढ़ें: रविंद्र भाटी को सपोर्ट करने वाले पूर्व विधायक अमीन खान पर गिरी राज, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित