विज्ञापन
Story ProgressBack

जय भाजपा, तय भाजपा... लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद राजस्थान के प्रत्याशियों ने क्या कहा?

Lok Sabha Elections 2024: शनिवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें राजस्थान की 15 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. जानिए भाजपा से टिकट मिलने के बाद प्रत्याशियों ने क्या कुछ कहा?

Read Time: 3 min
जय भाजपा, तय भाजपा... लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद राजस्थान के प्रत्याशियों ने क्या कहा?
भाजपा आलाकमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार शाम जारी कर दी. इसमें राजस्थान की 15 सीटों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. पहली लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी आलाकमान का आभार जताया और 'जय भाजपा, तय भाजपा' का संकल्प व्यक्त किया.

पार्टी ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर बीकानेर सीट से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मुझे फिर एक बार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद.''

उन्होंने कहा,‘‘अब एक बार फिर से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताते हुए पुनः जनता की सेवा करने के लिए अवसर दिया है. संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर चलते हुए जनसेवा के मानको पर खरा उतरने मे कोई कसर नहीं छोडूंगा.'

मेघवाल के अनुसार,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में बीकानेर के साथ देशभर में कमल खिलेगा, और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर की जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना आर्शीवाद देते हुए प्रचंड बहुमत से फिर एक बार भाजपा सरकार बनाएगी. जय भाजपा, तय भाजपा!''

वहीं अलवर सीट से उम्मीदवार बनाए गए भूपेंद्र यादव ने भी पार्टी आलाकमान का आभार जताया. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘ अलवर की जनता के बीच आने का अवसर मेरे लिए सुखद है. अलवर से मेरा नाता मन का है. अलवर के लोग मेरे अपने हैं। आज यहां से भाजपा उम्मीदवार बनना मेरे लिए अपने अलवर से जुड़ने का अवसर है.'' इस समय राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य यादव का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त होना है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने जोधपुर सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाए जाने पर 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पुनः मुझ पर विश्वास जताया जाना देवतुल्य कार्यकर्ता साथियों का सम्मान है. मैं जनता-जनार्दन का एक सेवक मात्र हूं। भाजपा मेरी पहचान है और मैं जोधपुर के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व को सौभाग्य मानता हूं। सेवा, श्रम और समर्पण में पूर्ववत कहीं कोई कमी नहीं रहेगी.''

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने लिखा,‘‘लोक सभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार. राष्ट्रवाद से परिपूर्ण कोटा-बूंदी की जनता प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.''

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सीपी जोशी ने ‘‘अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार'' लिखकर प्रधानमंत्री मोदी व अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पार्टी के उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया,‘‘ जय भाजपा, विजयी भाजपा.''

यह भी पढ़ें - राजस्थान: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने काटा इन सांसदों का टिकट, इन नेताओं को दिया मौका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close