विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2024

Lok Sabha Elections 2024: कल से तीन दिन नहीं होंगे नामांकन, राजस्थान में अभी तक 9 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. पहले चरण में जिन 102 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है, वहां के प्रत्याशी अभी अपना पर्चा डाल रहे हैं. हालांकि कल यानी कि 23 मार्च से तीन दिन के लिए नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी.

Lok Sabha Elections 2024: कल से तीन दिन नहीं होंगे नामांकन, राजस्थान में अभी तक 9 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी देते राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में देश की जिन 102 सीटों पर चुनाव होना है, अभी उसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 20 मार्च से नामांकन का दौर शुरू हुआ था. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन हो सकता है. इस बीच कल यानी कि 23 मार्च से तीन दिन के लिए नामांकन बंद हो जाएगा. बताया गया कि 23, 24 और 25 मार्च को राजकीय अवकाश के कारण लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन नहीं होगा. 
 

इधर बात राजस्थान की लिहाज से करें तो यहां अभी पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होना है. जिसके लिए अभी नामांकन जारी है. तीन दिनों के नामांकन में राजस्थान में 9 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन पर्चा दाखिल किया है. 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब तक 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 9 प्रत्याशियों ने 10 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं. शुक्रवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं.

पूर्व में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रस्तुत करने वाले एक प्रत्याशी ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है. गुप्ता ने बताया कि बुधवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे.
 

इस प्रकार, अब तक जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2-2 प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत कर चुके हैं.

23, 24 और 25 मार्च को नहीं होंगे नामांकन

चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं। 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किए जा सकेंगे.

28  मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. राजस्थान में 26 मार्च को नामांकन जोर पकड़ेगा. उस दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई बड़े नाम अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनावः कौन हैं अमरा राम, जिन्हें कांग्रेस के समर्थन से लेफ्ट ने सीकर से बनाया उम्मीदवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close