विज्ञापन

Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष अपने ही संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों से हुए नाराज, लापरवाही पर लगाई जबरदस्त फटकार

Lok Sabha Speaker: उन्होंने कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) को फटकार लगाई और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष अपने ही संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों से हुए नाराज, लापरवाही पर लगाई जबरदस्त फटकार

Kota: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में अतिक्रमण मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) को फटकार लगाई और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दरअसल, वह सरकारी जमीन पर बने मैरिज हॉल और होस्टल्स के मुद्दे से नाराज थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केडीए और नगर निगम के अधिकारी मिलकर कार्य योजना बनाएं. बैठक के दौरान कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी, केडीए आयुक्त समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. 

पर्यटन कार्यों को प्रमुखता के साथ करने पर जोर

उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर बनाए गए मैरिज हॉल और हॉस्टल्स के अतिक्रमण को हटाया जाए, जिससे शहर की सड़क दुरुस्त हो सके. इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाजा से करवाए जाने वाले कार्यों को प्रमुखता के साथ करने के भी निर्देश दिए.

Latest and Breaking News on NDTV

नगर निगम को भी दिए ये निर्देश

स्पीकर बिरला ने नगर निगम के अधिकारियों को कहा है, "शहरवासियों को नगर निगम से संबंधित सभी कार्य सुगमता के साथ उपलब्ध हो. इसके लिए डिजिटल लेवल पर भी कार्य योजना तैयार की जाए. ताकि समय की भी बचत हो और शहरवासियों को नगर निगम की सेवाओं का फायदा मिलें." 

केडीए के कामों का देखा प्रेजेंटेशन- बिरला

बिरला ने कहा कि शहर की सड़कों पर सोने वाले लोगों को स्थाई आश्रय स्थल मिल सके. इस संबंध में आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा कोटा के विकास और मूलभूत सुविधाओं को लेकर करवाए जा रहे कामों का प्रेजेंटेशन भी देखा.

यह भी पढ़ेंः "हम 4 महीने में करेंगे फैसला", एसआई भर्ती पर फैसले के लिए सरकार ने कोर्ट से मांगा समय

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close