विज्ञापन

Rajasthan: दिल्ली की लड़की से 1.8 लाख देकर की शादी, अगली रात दुल्हन हुई फुर्र

बांसवाड़ा के एक युवक ने दिल्ली की लड़की से शादी के लिए एजेंट को पैसे दिए थे.

Rajasthan: दिल्ली की लड़की से 1.8 लाख देकर की शादी, अगली रात दुल्हन हुई फुर्र
बांसवाड़ा में थाने के बाहर आरोपी दुल्हन और उसके सहयोगी एजेंट

राजस्थान में अक्सर शादी का लालच देकर लोगों को झांसा देने के मामले सामने आ रहे हैं. कई आपराधिक गैंग फर्ज़ी दुल्हन का इस्तेमाल करते हैं और लोगों के पैसे लेकर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बांसवाड़ा में हुआ जिसमें एक युवक ने एजेंटों की मदद लेकर शादी की, लेकिन इसके बाद वह फंस गया क्योंकि शादी के अगले ही दिन दुल्हन भाग गई.बांसवाड़ा पुलिस ने अब इस गैंग और लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है.

बांसवाड़ा पुलिस ने बताया कि लोहरिया थाने में सहर्ष जैन नामक एक युवक ने 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि वह शादी के लिए लड़की खोज रहा था. उसके एक परिचित राजकुमार सोनी ने उसका संपर्क जयपाल सिंह से करवाया जो भरतपुर के नदबई का निवासी है. एजेंट ने दिल्ली में अपने साथी बबलू से संपर्क किया और बताया कि वहां एक लड़की है.

दिल्ली में रचाई शादी

इसके बाद युवक दिल्ली चला गया और वहां उसे खुशबू नामक एक युवती से मिलवाया गया. उसने शादी के लिए एक लाख 80 हजार रुपया देना स्वीकार कर लिया. इसके बाद 14 अगस्त को दिल्ली में ही आर्य समाज मंदिर में शादी हुई. तब तक उसने 80 हज़ार रुपये एजेंट को दे दिए. बाकी का एक लाख रुपया सुंदनी पहुंचने के बाद देना तय हुआ था.

अगले दिन 15 अगस्त को सुंदनी पहुंचने के बाद युवक ने एजेंट को बाकी पैसे दे दिए. लेकिन उसी रात दुल्हन फरार हो गई. तब जाकर युवक को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद 20 अगस्त को उसने पुलिस में शिकायत की. 

पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

राजस्थान पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू की और मोबाइल फोन लोकेशन की मदद से गैंग को पकड़ने में कामयाब रही. पुलिस ने आरोपी दुल्हन कृष्णा उर्फ खुशबू उर्फ बीना चौधरी को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र की निवासी है. साथ ही दिल्ली निवासी एजेंट रामअचल उर्फ बबलू जाटव और भरतपुर के कुलीपाड़ा क्षेत्र निवासी जयपालसिंह जाट को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब जांच कर रही है कि इस गैंग ने क्या किन्हीं और लोगों को भी इसी तरह ठगा है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close