विज्ञापन

Rajasthan Politics: दोबारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद हाईकमान ने जताया भरोसा

Madan Rathore: शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में रूपाणी के समक्ष 5 प्रस्तावकों ने मदन राठौड़ के समर्थन में नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन पत्रों के कुल पांच सेट प्राप्त हुए हैं और सभी में मदन राठौड़ का नाम था.

Rajasthan Politics: दोबारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने मदन राठौड़, उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद हाईकमान ने जताया भरोसा

Rajasthan BJP President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. शनिवार सुबह 11 बजे इनकी आधिकारिक घोषणा की गई. उनके अलावा किसी अन्य ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (Rajasthan BJP President) पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था. पार्टी ने चुनाव अधिकारी के तौर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में रूपाणी के समक्ष 5 प्रस्तावकों ने मदन राठौड़ के समर्थन में नामांकन प्रस्तुत किया. 

सीएम भजनलाल शर्मा, वसुंधरा राजे समेत ये नेता भी रहे प्रस्तावक 

मदन राठौड़ ने शुक्रवार को इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष अमित गोयल और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रस्तावक थे. पार्टी के चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवाददाताओं को बताया कि नामांकन पत्रों के कुल पांच सेट प्राप्त हुए हैं और सभी में मदन राठौड़ का नाम है. इसके बाद सिर्फ औपचारिक ऐलान का ही इंतजार किया जा रहा था.

उपचुनाव में किया था शानदार प्रदर्शन

पार्टी ने सीपी जोशी के बाद मदन राठौड़ को जिम्मा सौंपा था. उनके नेतृत्व में भाजपा ने हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया. इसी के चलते अब हाईकमान ने उन्हें फिर से पद पर नियुक्त किया है.

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बीजेपी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई. इस उप चुनाव में सलूंबर, रामगढ़ और झुंझुनू सीटों पर तो जीत दर्ज की. साथ ही कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली देवली-उनियारा के साथ आरएलपी की खींवसर सीट पर भी कब्जा किया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा के नए कारपेट से कांग्रेस विधायकों को हुई एलर्जी, डॉक्टर बुलाकर कराई जांच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close