![Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में यहां से चलेंगी निशुल्क बसें Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, राजस्थान में यहां से चलेंगी निशुल्क बसें](https://c.ndtvimg.com/2025-02/q83o3gmg_maha-kumbh-2025_625x300_06_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Mehandipur Balaji Dham News: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. और लगातार करोड़ों लोग आ रहे हैं. महाकुंभ में अब तक करीब 37 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसी क्रम में श्रद्धालुओं का आने का तांता लगा हुआ है. इसी में राजस्थान के दौसा के सबसे प्रसिद्ध मंदिर मेहंदीपुर बालाजी धाम ने महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है.
मेहंदीपुर बालाजी धाम ने महाकुंभ के लिए शुरू की मुफ्त बस सेवा
प्रदेश के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम ने निशुल्क बस सेवा की घोषणा की है। मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने इस निशुल्क बस सेवा के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि श्रद्धालुओं के लिए यह बस सेवा पूरी तरह निशुल्क रहेगी.महाकुंभ यात्रा के दौरान इस बस सेवा का लाभ उठाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा, आवास और भोजन की व्यवस्था मेहंदीपुर घाटा बालाजी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की जाएगी.
9 फरवरी को बालाजी से बस होगी रवाना
इस बस सेवा का लाभ लेने और महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले लोगों का पंजीकरण भी शुरू हो गया है, जिससे आम जनता में उत्साह है. प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोगों के लिए पहली बस 9 फरवरी को बालाजी मंदिर से रवाना की जाएगी. यह निःशुल्क बस सेवा 13, 16, 19 और 22 फरवरी तक जारी रहेगी.
![मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज](https://c.ndtvimg.com/2025-02/dhupblo_------_625x300_06_February_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=632,height=421)
मेहंदीपुर बालाजी धाम के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज
Photo Credit: NDTV
इसका लाभ कौन उठा सकता है?
यह निःशुल्क बस सेवा 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है. इस आयु के लोग बालाजी मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में अपने आधार कार्ड से पंजीकरण कराकर निःशुल्क संगम स्नान (प्रयागराज) यात्रा कर सकते हैं. वर्तमान में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बालाजी सेवा शिविर चल रहा है.
खाद्य सामग्री और कंबल भेजे गए थे महाकुंभ
फिलहाल, मेहंदीपुर घाटा बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने हाल ही में महाकुंभ के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और कंबल भेजे हैं. इसके साथ ही 10 हजार कंबल के साथ 100 टिन घी, 250 टिन तेल, 20 टन अनाज और 10 टन दालें और अन्य खाद्य सामग्री महाकुंभ के लिए भेजी गई. वाहन को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संगम नगरी महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 8 में मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर का कैंपस बनाया गया है.