Gold Fraud Rajasthan: सोने की कीमत मौजूदा समय में आसमान छू रही है और रिकॉर्ड ऊंचे दाम पर मिल रहे हैं. ऐसे में विदेश से सस्ते दाम पर सोना दिलाने के नाम पर शातिर ठगों ने घटना को अंजाम दिया है. ठगी के गिरोह ने एक शख्स से 60 लाख रुपये की ठगी सस्ता सोना दिलाने के नाम पर की. वहीं पुलिस ने गिरोह के सरगना रामवतार जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना राजस्थान के सीकर जिले की है. इस मामले में उसके तीन बेटे और एक दोस्त पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी रामावतार से गहन पूछताछ कर रही है.
टैक्स पेड सोना दिलाने का लालच
थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि सीकर के गोकुलपुरा निवासी नेमीचंद सैनी ने कोर्ट के जरिए 2024 में सुजानगढ़ के लोहारगाड़ा निवासी गोविंद, गौतम, गोपाल, रामावतार जांगिड़ और गजानंद के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के अनुसार गोविंद ने व्हाट्सएप कॉल पर नेमीचंद को बताया कि उसका भाई गोपाल 30 सितंबर 2023 को विदेश से टैक्स पेड सोना ला रहा है, जो भारत से सस्ते दामों में उपलब्ध करवा सकता है. इस लालच में नेमीचंद ने 1 किलो सोना खरीदने की हामी भर दी.
60 लाख ठगने के बाद दी जान से मारने की धमकी
उस समय भारत में सोने की मार्केट वैल्यू 64 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि आरोपियों ने 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सौदा पक्का किया. 29 सितंबर 2023 की शाम सम्राट सिनेमा के पास आरोपियों ने 60 लाख रुपए की मांग की, जिस पर नेमीचंद ने 10 लाख रुपए मौके पर दे दिए और कहा कि सोना चेक करवाने के बाद बाकी राशि भी दे देंगे. अगले ही दिन आरोपियों ने फिर कॉल कर 50 लाख रुपए और मांगे. नेमीचंद ने भरोसे में आकर 50 लाख रुपए और दे दिए. आरोपियों ने नेमीचंद को जाट बाजार बुलाकर सोना देने का वादा किया, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. कई बार कॉल और संपर्क के प्रयास विफल होने पर नेमीचंद को समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. बाद में आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. सबसे पहले तीन सगे भाई गोविंद, गौतम और गोपाल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी गजानंद शर्मा को पकड़ा गया. अब पुलिस ने फरार चल रहे गिरोह के मुखिया और तीनों आरोपियों के पिता रामावतार जांगिड़ को भी डेगाना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि तीनों बेटे, पिता और पिता के दोस्त ने मिलकर पूरी योजना बनाकर ठगी को अंजाम दिया. ठगी के बाद सभी ने रुपए अय्याशी में उड़ा दिए. फरारी के दौरान रामावतार ने हैदराबाद सहित कई जगह फरारी काटी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुलिस ने डेटोनेटर, जिलेटिन छड़ से लदा पिकअप वाहन पकड़ा, 10 KM क्षेत्र में मच सकती थी तबाही