विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

5 साल बाद मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में हुई घरवापसी, भाटी की चुनौती वाली बाड़मेर में क्या खिला सकेंगे कमल?

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की आज भाजपा में घरवापसी हो गई है. वो 5 साल बाद भाजपा में वापस आ गए हैं. जसोल की वापसी से भाजपा पश्चिमी राजस्थान में मजबूत होगी.

5 साल बाद मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में हुई घरवापसी, भाटी की चुनौती वाली बाड़मेर में क्या खिला सकेंगे कमल?
बाड़मेर में पीएम मोदी की जनसभा वाले मंच पर मौजूद मानवेंद्र सिंह जसोल.

Manvendra singh Jasol Return in BJP: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है. शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह जसोल की भाजपा में घरवापसी हुई. जसोल की घरवापसी से भाजपा से पश्चिमी राजस्थान में मजबूत होगी. अब देखने वाली बात यह होगी कि निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की चुनाौती वाली बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर जसोल की घरवापसी का भाजपा को कितना फायदा होता है. 

दरअसल भाजपा के क़द्दावर नेता जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह की आखिरकार 5 साल बाद भाजपा में वापसी हो गई है. 2018 में उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

शुक्रवार को बाड़मेर में PM मोदी की सभा में प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले बड़ी तादाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ मानवेंद्र सिंह जसोल भाजपा में शामिल हुए. भाजपा का साफा पहनाकर पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया.

 महंत निर्मल दास सहित कई नेता भाजपा में हुए शामिल


मानवेंद्र सिंह जसोल के साथ भाजपा में शामिल वाले नेताओं में महंत निर्मलदास, तरूणराय कागा, बलराम प्रजापत, रामसिंह बोथिया सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हैं. ये सभी नेता पश्चिमी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में इन नेताओं का साथ मिलने से भाजपा को मजबूती मिलेगी. 

घरवापसी नहीं अपने मूल निवास पर लौट आया हूंः जसोल

भाजपा में वापस आने पर मानवेंद्र सिंह जसोल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह मेरी घरवापसी नहीं है. मैं अपने मूल निवास पर लौट आया हूं. पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. 

जसोल की भाजपा में घरवापसी अहम क्यों

मानवेंद्र सिंह की भाजपा में वापसी कई लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है. ख़ासतौर पर मानवेंद्र सिंह ऐसे समय में भाजपा में वापसी कर रहे हैं जब पश्चिमी राजस्थान में भाजपा को जातीय समीकरणों के साधने के लिए एक राजपूत नेता के तौर पर उनकी ज़रूरत है.

लेकिन सवाल यही है कि क्या मानवेंद्र सिंह बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रवीन्द्र सिंह भाटी के साथ त्रिकोणीय मुक़ाबले में फँसे भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी को जीत की दहलीज़ तक पहुँचा सकेंगे. अब देखना होगा कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर जसोल की घरवापसी से भाजपा को कितना फायदा होता है. 

यह भी पढ़ें - मानवेंद्र जसोल की BJP में वापसी से क्या बदल जाएंगे पश्चिमी राजस्थान की सीटों के सियासी समीकरण?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close