Ayodhya Ram Temple Consecration Ceremony: आज देशभर में राममय माहौल है, हर तरफ बस राम की ही चर्चा है. 500 सालों के लंबे इंतेजार के बाद आज रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस मौके का गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी समेत साधु-संत समाज के लोग और कई हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रधानमंत्री और संत समाज समेत सभी मेहमानों का अयोध्या में अभिनंदन किया है.
अयोध्या में आए मेहमानों को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी. पीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी समारोह में भाग ले रहे हैं.
सीएम योगी ने पीएम का किया अभिनंदन
सीएम योगी ने किया PM का अभिनंदन करते हुए लिखा कि 'प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.'
जय सियाराम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सीएम योगी ने संत समाज का किया अभिनंदन
सीएम योगी ने संत समाज का अयोध्या में स्वागत करते हुए लिखा कि 'श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति 'रामराज्य' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.'
ये विशेष मेहमान भी होंगे शामिल
प्राण प्रतिष्ठा में विभिन्न परंपराओं के लोगों को भी स्थान दिया गया है. शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन और भारत सेवाश्रम संघ शामिल होगा.
वहीं, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव इत्यादि कई सम्मानित परंपराएं इसमें भाग लेंगी. गर्भ-गृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्ण होने के बाद, सभी मेहमानों को दर्शन करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir News LIVE updates: खत्म होगी 550 वर्षों की प्रतीक्षा, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज