
सरमथुरा थाना इलाके में बड़ापुरा गांव की खदान में बुधवार को 21 साल की विवाहिता की लाश पड़ी हुई मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया, घटना से परिजनों में खलबली मच गई.
जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय रजनी मीणा पत्नी राजू मीणा निवासी किशन पाल का पुरा मंगलवार शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी. रात भर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन विवाहिता का सुराग नहीं लग सका. पड़ोसी गांव बड़ापुरा के नजदीक पत्थर की खदानों में विवाहिता की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी.
पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले से सरमथुरा थाना पुलिस को अवगत कराया. घटनास्थल पर थाना प्रभारी कृपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए. थाना प्रभारी ने बताया विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. मृतका की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया.
उन्होंने बताया डेड बॉडी को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया उसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर लाश अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
परिजनों को हत्या की आशंका
विवाहिता रजनी मंगलवार शाम को घर से अचानक लापता हो गई थी. पति राजू मीणा ने बताया रात भर परिजन आसपास के गांव एवं जंगल में तलाश कर रहे थे, लेकिन रजनी का सुराग नहीं लग सका. आखिर में परिजनों को उसकी लाश पड़ी होने की सूचना मिली. पति ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी बताये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ट्रिपल मर्डर, मालवीय नगर में घर में घुसकर एक महिला और दो बच्चों की हत्या