Triple Murder in Jaipur: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी सख्त है. लेकिन इसके बाद भी अपराधी बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देने ने चूक नहीं रहे हैं. इस वक्त की एक बड़ी आपराधिक खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रही है. यहां शहर के पॉश इलाके में घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी है. दो बच्चे और एक महिला की हत्या के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. मौके पर पहुंची पुलिस भी छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जयपुर के मालवीयनगर थाना क्षेत्र की है. जहां बुधवार शाम एक महिला सहित दो बच्चों की गोली और चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मालवीय नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची है. मालवीयनगर थानेदार पूनम चौधरी ने बताया कि फायरिंग करने वाला बदमाश अज्ञात है और मामले की छानबीन जारी है.
खबर अपडेट की जा रही है.