Tanot Mata Temple: जैसलेमेर में स्थित तनोट माता मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को इसे विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, तनोट माता मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक है.
देशभक्ति का भाव जागृत हो ऐसा हो विकास कार्य
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर के क्षेत्र में अत्याधुनिक विकास कार्य किए जाएं जिससे यहां आने वाले पर्यटक देश के प्रति गौरवान्वित हो तथा उनमें देशभक्ति का भाव जागृत हो. अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य मंदिर तथा प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं.
मंदिर क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट, डेजर्ट सफारी की समीक्षा
सीएम शर्मा ने कहा कि मंदिर को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हुए स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और आर्थिक अवसरों का सृजन भी किया जाए. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट, डेजर्ट सफारी सहित मंदिर के मास्टरप्लान के तहत बनने वाले सभी अत्याधुनिक सुविधाओं की समीक्षा की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्य मंदिर और प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए पूरे परिसर में सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं.
शर्मा ने 'राजस्थान मंडपम' के निर्माण की तैयारियों को लेकर भी बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रस्तावित राजस्थान मंडपम का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया की मौत, पीएम मोदी के जयपुर रैली के दौरान हुआ था रोड एक्सीडेंट