
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अटल जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बताया. सभा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने अटल जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
परमाणु शक्ति के रूप में भारत का उदय
मदन दिलावर ने कहा कि अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई. उस समय कांग्रेस सरकारें विदेशी दबाव के कारण परमाणु परीक्षण करने से हिचक रही थीं. लेकिन अटल जी ने साहस दिखाया और 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाया.
यह इतनी गोपनीयता से किया गया कि दुनिया को तब पता चला जब अटल जी ने खुद इसकी घोषणा की. इस कदम ने भारत को वैश्विक मंच पर एक ताकतवर देश के रूप में स्थापित किया. आज दुनिया भारत की ताकत का सम्मान करती है.
गांव-गांव तक सड़कों का जाल
मंत्री ने अटल जी के स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को भी याद किया, जिसके तहत देश के गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया. इससे न केवल परिवहन सुगम हुआ बल्कि व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी गति मिली. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी नींव अटल जी ने रखी थी.
जनकल्याण के लिए समर्पित नेता
मदन दिलावर ने कहा कि अटल जी का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित था. उनके कार्यों ने देश को नई दिशा दी. भारत की जनता हमेशा उनके योगदान को याद रखेगी.
कार्यक्रम में शामिल हुए ये नेता
श्रद्धांजलि सभा में रामगंजमंडी नगर पालिका चेयरमैन अखिलेश मेडतवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश काला, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काला, भाजपा नेता नितिन शर्मा, जिला महामंत्री नरेंद्र राजा, बाबू लाल मेघवाल, युवा मोर्चा कोटा देहात जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटना, कोटा शहर जिला भाजपा मंत्री सियाराम वैष्णव और पूर्व चेयरमैन महेश श्रीवास्तव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Snake Bite: राजस्थान के डीग ज़िले में खेत पर चारा लेने गए किसान की सांप के काटने से मौत