Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की राजनीति में काफी समय से चर्चा में हैं. लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश और लगातार जारी उनकी बयानबाजी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
खुली जीप से मेले में पहुंचे मंत्री किरोड़ीलाल
दरअसल, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा अपने बयानों और अनोखे अंदाज के लिए हमेशा से जाने जाते हैं. हालांकि, शनिवार को एक अलग ही अंदाज में वह सामने आये हैं. किरोडी लाल मीणा एक खुली जीप में सवार होकर रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश जी मेला घूमने पहुंचे. इस दौरान मंत्री डॉक्टर मीणा ने मेले में आए श्रद्धालुओं को भंडारे में फल फ्रूट भी वितरण किया.
मेले में पूपाड़ी बजाते दिखे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा#RajasthanNews | #KirodiLalMeena | #viralvideo pic.twitter.com/p5vastEjIO
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 7, 2024
लोगों को खूब भाया मंत्री का अनोखा अंदाज
इसके अलावा किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर के रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश जी मेले में लोगों के बीच पूपाड़ी बजाते नजर आए. जिसके चलते राजस्थान सरकार के मंत्री त्रिनेत्र गणेश जी के मेले में चर्चा का केंद्र बने रहे और उधर आते-जाते लोग लोग डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का यह अनोखा अंदाज देखकर अपना बचपन याद करते भी नजर आए. पूपाड़ी और डॉ किरोडी लाल मीणा का बच्चों की तरह इसको बजाने का अंदाज लोगों को खूब भा रहा था.
यह भी पढ़ें-
सगाई के बाद पता चला फोर्थ स्टेज का कैंसर, इलाज के लिए मुंबई जा रहे CRPF जवान की मौत, पसरा मातम