
Rajasthan: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई को लेकर मंत्री मदन दिलावर खुद मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं और जहां भी लापरवाही नजर आ रही है वहां सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा रहे हैं. मंत्री मदन दिलावर ने अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र की बुद्धखान ग्राम पंचायत और खैराबाद ग्राम पंचायत का दौरा किया.
मंत्री मदन दिलावर ने ग्रामीण महिलाओं से चर्चा करते हुए पूछा कि गांव में अब तो रोज सफाई हो रही है ना ? महिलाओं ने कहा कि रोज तो नहीं हो रही. दो तीन दिन में एक बार झाड़ू लगाने वाला आता है.
गंदगी देख भड़क गए मदन दिलावर
मंत्री ने सवाल किया नाली सफाई करने वाला नहीं आता क्या? ये तो सब जाम हो रही है. पानी रस्ते पर बह रहा है. लोगों ने कहा कभी कभी आता है. इस पर मंत्री ने ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद को फोन लगाकर बात की. दिलावर बोले इतना कहने के बाद भी गंदगी क्यों? ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि साहब टेंडर हो गया है, मैं बार-बार बोलता हूं, लेकिन ठेकेदार नहीं मानता.
इसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने खंड विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को फोन कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने और सरपंच मुकेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
''मेरी ही विधानसभा में सफाई नहीं और जगह क्या बोलूंगा?''
अपनी विधानसभा क्षेत्र की तो ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण करने के बाद शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बेहद नाराज नजर आए. दिलावर ने कहा कि में पूरे प्रदेश का दौरा कर ग्राम पंचायतों में सफाई के लिए पाबंद कर रहा हूं. बार-बार कहने के बाद भी यदि मेरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में रोज सफाई ना हो, रोज कचरा नहीं उठे तो फिर प्रदेश के और जगह पर कैसे कहूंगा.