विज्ञापन

मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सी नहीं म‍िलने पर भड़के व‍िधायक, सवाल पर हो गए आगबबूला

विधायक जेठानंद व्‍यास ने घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से भविष्य में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की मांग की.

मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सी नहीं म‍िलने पर भड़के व‍िधायक, सवाल पर हो गए आगबबूला
स्वास्थ्य मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीछे खड़े रहे विधायक जेठानंद व्‍यास.

बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही प्रेस वार्ता के दौरान अचानक माहौल गरमा गया. बीकानेर के प्रभारी मंत्री और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खीवसर की चल रही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच उस समय माहौल गरमा गया, जब पत्रकारों के एक सवाल पर पीछे खड़े विधायक जेठानंद व्यास नाराज हो गए. विधायक की नाराजगी उस टिप्पणी को लेकर थी, जिसमें उनके क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने का संकेत दिया गया था.

विधायक ने जताया ऐतराज 

विधायक जेठानंद व्यास ने मौके पर ही कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं, और हर वार्ड में जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि विधायक काम नहीं कर रहे. विधायक ने पत्रकारों से सीधे शब्दों में कहा कि वह उनके साथ चलने को तैयार हैं, और मौके पर जाकर दिखा सकते हैं कि कितने विकास कार्य चल रहे हैं, और किस स्तर पर काम हो रहा है.

विधायक ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

विधायक जेठानंद व्‍यास ने कहा कि पत्रकार होना एक जिम्मेदारी है, और इसका यह मतलब नहीं कि मनमाने ढंग से कोई भी बयान दे दिया जाए. विधायक जेठानंद व्यास ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा प्रभावित हुई. क्या विधायक के लिए कुर्सी की व्यवस्था नहीं होने पर भड़के विधायक या कुछ और दर्द था जो इस बहाने छलकता नजर आया!

यह भी पढ़ें: गंगापुर सिटी में गोली कांड, युवक पर फायर‍िंग; सीने से हुई आर-पार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close