
Jalore News: रानीवाड़ा (जालोर) में हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले रविवार (6 अक्टूबर) को “तलवार दीक्षा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह ने शिरकत की. इस दौरान जय श्री राम के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. कार्यक्रम में 1100 युवाओं को प्रतीक स्वरूप तलवारें भेंट कर दीक्षा दी गई. इससे पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर में विशाल रैली निकालकर हिंदू एकता का संदेश दिया. रैली में बड़ी संख्या में व्यापारी, ग्रामीण श्रद्धालु और समाजजन शामिल हुए. आयोजन का संचालन सुरेश राजपुरोहित (धनपुरा) और अर्जुन सिंह (कागमाला) ने किया. कार्यक्रम में रतन भारती (सेवड़िया मठ), संत लहर भारती, प्रेम भारती (गाजीपुर मठ), कुलदीप भारती, शिव भारती (लाछीवाड़ मठ) और साध्वी पंखु बाई भी मौजूद रहीं.
युवाओं ने धर्म रक्षा और राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प
मुख्य वक्ता टी. राजा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा, “हिंदू समाज को अब जागृत होकर अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा. जब तक हर घर में रामभक्त और हर हाथ में धर्म की रक्षा की भावना नहीं होगी, तब तक हम संगठित नहीं कहलाएंगे.” उनके भाषण के बाद कार्यक्रम स्थल पर जय श्री राम के नारे गूंजने लगे. तलवार दीक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं ने धर्म रक्षा और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हिंदू युवा वाहिनी रानीवाड़ा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया.
यह भी पढ़ेंः 'मुझे मेरी मां वापस दो!', बचाते समय झुलसे बेटे ने रोते हुए SMS अग्निकांड की सुनाई दर्दभरी दास्तां
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.