विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Mockdrill: राजस्थान में कल होगी मॉक ड्रिल, इन जिलों में ब्लैकआउट

Operation Shield: नागरिक सुरक्षा अभ्यास 'ऑपेरशन शील्ड' के तहत एक बार फिर से इन इलाकों में ब्लैक आउट किया जाएगा.

Mockdrill: राजस्थान में कल होगी मॉक ड्रिल, इन जिलों में ब्लैकआउट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Mockdrill in Rajasthan: केंद्र सरकार के फैसले के बाद कल (31 मई) को राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में मॉक ड्रिल होगी. 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित कर दी गई थी. अब कल की तारीख तय की गई है. पाकिस्तान से तनाव के बीच नागरिक सुरक्षा अभ्यास 'ऑपेरशन शील्ड' होगा. इसी के चलते एक बार फिर से इन इलाकों में ब्लैकआउट किया जाएगा. आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर सभी जगह ब्लैकआउट रहेगा. 

सीमा पर सुनाई देगी सायरन की आवाज 

ऑपेरशन शील्ड अभ्यास के दौरान सायरन बजेंगे. दुश्मन के हमले की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और चिकित्सा व्यवस्था का अभ्यास होगा. दरअसल, प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की सीमा से लगता है. पड़ोसी राज्य से तनाव की वजह से आतंकी खतरों और आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल की जाएगी.  

'चाहे ड्रोन हो या मिसाइल अटैक, नुकसान नहीं हो'

‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. इसी बीच पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में गुरुवार को मॉक ड्रिल की जा रही है. क्योंकि पाकिस्तानी सेना की ओर से करीब 300 से 400 ड्रोन भेजे गए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने निष्क्रिय कर दिया था. पड़ोसी मुल्क ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को टारगेट करने की कोशिश की थी. अब इस ऑपरेशन शील्ड का मकसद है- हमला चाहे ड्रोन से हो या मिसाइल हो, नुकसान नहीं होना चाहिए. इस मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को यह बताया जाएगा कि हमले के दौरान खुद को कैसे बचाना है. 

यह भी पढ़ेंः नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े के मामले में जोधपुर पहुंची CBI की टीम, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में छात्रों से पूछताछ जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close