राजस्थान में शुक्रवार को प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है. जिसके चलते लोगों को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और उनके वाहन बीच रास्ते में ही थम जा रहे हैं.
पेट्रोल खत्म हो जाने से परेशान लोग अपने दो पहिया वाहन को खींचकर पेट्रोल की तलाश में पेट्रोल पंप तक ले जा रहे हैं लेकिन पंप बंद होने की वजह से उनके वाहन में पेट्रोल नहीं डाला जा रहा है. परेशान लोगों को अगले पेट्रोल पंप तक जाने के लिए एक रिटायर्ड शिक्षक 100 से 200 ग्राम तक पेट्रोल दो पहिया वाहन चालकों को मुफ्त में दे रहे हैं.
परेशान लोगों के लिए मोहनलाल मसीहा साबित हो रहे हैं. लोगों की मदद के लिए भरतपुर शहर के गोपालगढ़ कॉलोनी निवासी मोहन लाल शर्मा तीन दिन से पेट्रोल नहीं मिलने के चलते परेशान लोगों को नि:शुल्क पेट्रोल उपलब्ध करा रहे हैं और लोगों को जलपान भी करवा रहे हैं.
गौरतलब हो राजस्थान में अन्य राज्यों की अपेक्षा पेट्रोल-डीजल पर वैट अधिक है. इसी वजह के चलते राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से 13 और 14 सितंबर को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई फिर संगठन ने गुरुवार शाम को एक बैठक के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है.