विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में मेहरबान हुआ मानसून, बूंदी, टोंक और बीकानेर समेत 10 जिलों में भारी बारिश

मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में मेहरबान हुआ मानसून, बूंदी, टोंक और बीकानेर समेत 10 जिलों में भारी बारिश
शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में भारी बरसात हुई

Rain In Rajasthan: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक बारिश अनूपगढ़ के मुकलावा में 9.7 सेंटीमीटर दर्ज की गई.

केंद्र के अनुसार, इस दौरान बूंदी में नौ सेंटीमीटर, चूरू के तारानगर में नौ सेंटीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में नौ सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में आठ सेंटीमीटर, मालपुरा में सात सेंटीमीटर, गंगापुर सिटी के हिडोंन में सात सेंटीमीटर झुंझुनूं के पिलानी में सात सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के करणपुर में सात सेंटीमीटर, पाटन में छह सेंटीमीटर दर्ज की गई.

वहीं, टोंक के देवली में छह सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में छह सेंटीमीटर और राज्य के अनेक स्थानों पर एक से पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना 

मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शनिवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है.

पूर्वी राजस्थान में बरसेंगे मेघ 

प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है. 15 जुलाई से कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. शर्मा ने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन आंधी व बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं, 15 जुलाई से बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जोधपुर संभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- 'जब CM के लिए मेरा नाम पुकारा गया तो मुझे कुछ समझ में नहीं आया', जयपुर में बोले भजनलाल शर्मा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
Rajasthan Weather: राजस्थान में मेहरबान हुआ मानसून, बूंदी, टोंक और बीकानेर समेत 10 जिलों में भारी बारिश
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close