विज्ञापन

राजस्थान में मानसून की बारिश से मची थी तबाही, SDRF ने 287 बचाव अभियान में 606 लोगों को बचाया

राजस्थान में मानसून की बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिती है. ऐसे आपदा के समय में आपदा प्रतिक्रया बल (SDRF) ने अपना काम बखूबी निभाया.

राजस्थान में मानसून की बारिश से मची थी तबाही, SDRF ने 287 बचाव अभियान में 606 लोगों को बचाया

Rajasthan News: राजस्थान में साल 2024 में हुए मानसून की बारिश ने जहां किसानों के लिए खुशियां लेकर आई. वहीं मानसून की बारिश की वजह से नदियां उफान मारते दिखी. इस वजह से तराई इलाकों में पानी भर गया. बाढ़ की वजह से प्रदेश के कई जिलों में लोगों के घर गिर गए. जबकि बाढ़ में लोगों ने अपनी जान भी गवाई. हालांकि ऐसे आपदा के समय में आपदा प्रतिक्रया बल (SDRF) ने अपना काम बखूबी निभाया. बताया जाता है कि इस साल आपदा के दौरान SDRF की टीम ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है.

एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर फंसे 606 लोगों को सुरक्षित निकाला.

51 रेस्क्यू टीमों को 31 जिलों में तैनात किया गया

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया राज्य में संभावित वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति में आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेंज मुख्यालय पर स्थित आठ कंपनियों की 51 रेस्क्यू टीमों को 31 जिलों में तैनात किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि इन टीमों ने 25 जून से चार नवंबर 2024 तक सिसोदिया के निर्देशन में कुल 287 बचाव अभियान को अंजाम दिया.

सिसोदिया ने एक सरकारी बयान में बताया कि बचाव दलों ने 287 बचाव अभियान कर 606 लोगों के साथ 115 पशुओं को सुरक्षित निकाला. वहीं नदी-नहरों में पानी के तेज बहाव में बहे 235 व्यक्तियों के शवों को तलाशा गया.

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ के बचाव दलों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 606 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उचित स्थानों पर पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही 235 मृत व्यक्तियों के शव बरामद कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किये गए.

यह भी पढ़ेः फलौदी में पुलिस कस्टडी में आत्महत्या मामले में SP की बड़ी कार्रवाई, DSP सस्पेंड और देचू थाने के सभी 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
दिवाली से पहले राजस्थान के कर्मचारियों को बड़ी सौगात, भजनलाल सरकार ने NPS और OPS के बीच लिया बड़ा फैसला
राजस्थान में मानसून की बारिश से मची थी तबाही, SDRF ने 287 बचाव अभियान में 606 लोगों को बचाया
Dungarpur Cyber ​​fraud accused cheated Rs 9.70 lakh in the name of opening demat account
Next Article
Demat Account से 9.70 लाख की ठगी, साइबर ठग ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेड की रची ऐसी साजिश
Close