विज्ञापन

Rajasthan: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में जारी है बारिश का कहर, पार्वती नदी उफान पर; प्रशासन का अलर्ट

Dholpur News: फिलहाल जिले में कई सड़कों पर पानी की चादर चल रही है. अगर अगले कुछ दिन बारिश ऐसे ही जारी रही तो पार्वती बांध से पानी रिलीज किया जा सकता है.

Rajasthan: मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में जारी है बारिश का कहर, पार्वती नदी उफान पर; प्रशासन का अलर्ट

Dholpur Parvati River: मानसून भले ही विदा हो गया हो, लेकिन राजस्थान में बारिश और पानी का आवक अभी भी जारी है. धौलपुर में पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश होने की वजह से नदी उफान पर है. बांध के दो गेट 2 फीट खोलकर 2107 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया था. पानी की आवक शुरू होने से पार्वती नदी से गुजर रहे कई सड़क मार्ग का संपर्क कट गया है. जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित रहने की नसीहत दी है.

कई मार्ग पर चल रही 2-3 फीट की पानी की चादर

30 सितंबर को धौलपुर और करौली जिले में जोरदार बारिश हुई थी. करौली एवं डांग क्षेत्र में बारिश का पानी पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पहुंच गया. गेज मेंटेन करने के लिए रविवार को जल संसाधन विभाग ने बांध के दो गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज कर दिया था. 14 घंटे बाद जिले के कई मार्गों पर पानी पहुंच गई. सड़क मार्गो पर दो से तीन फीट तक पानी की चादर चलना शुरू हो गई है. 

सुबह से कैचमेंट में जारी है पानी की जोरदार आवक

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा ने बताया बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. बारिश थमने के बाद गेज स्टेबल बना हुआ था, लेकिन शनिवार सुबह से बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक शुरू गई. गेज लेवल क्रॉस होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों के निर्देश में दो गेट दो फीट खोलकर पानी रिलीज कर दिया. उन्होंने बताया कि 6 सेंटीमीटर बांध का लेवल कम होने की वजह से रात को दोनों गेट बंद कर दिए हैं. हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है. फिलहाल गेज पूरी तरह से मेंटेन हो चुका है. 

सरपंच-पटवारी को निगरानी के निर्देश

विभाग का कहना है कि अगर आगामी दिनों में और बारिश होती है तो निश्चित तौर पर पानी रिलीज किया जा सकता है. उधर, पार्वती नदी उफान पर होने की वजह से जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. नदी के तटीय क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित रहने की नसीहत दी गई है. संबंधित सरपंच, हल्का पटवारी एवं गिरदावरों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में शहरों के विकास के लिए भजनलाल सरकार का संकल्प, 18 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close