
CM Bhajan Lal Sharma Mission to develop cities: राजस्थान में भजनलाल सरकार नगरीय बुनियादी ढांचे के विकास को नई गति देने पर काम कर रही है. पिछले महीने सितंबर तक परियोजना पर 2 हजार 302 करोड़ रुपए खर्च किए गए, इन कामों से करीब 18 लाख लोग लाभान्वित होंगे. इसमें आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण ट्रेंच-1 के तहत 3 हजार 76.63 करोड़ रुपये की लागत से 14 शहरों में सीवरेज और जलप्रदाय कार्य के अलावा 12 शहरों में फीकल स्लज एंड सैप्टेज मैनेजमेंट (एफएसएसएम) के काम कराए जा रहे हैं. अब तक 6 शहर लक्ष्मणगढ़ (जलप्रदाय), फतेहपुर, प्रतापगढ़, डीडवाना, मकराना (सीवरेज) तथा मंडावा (सीवरेज एवं जलप्रदाय) में काम पूरे हो गए हैं. जबकि 8 शहर सिरोही, आबूरोड, सरदारशहर, बांसवाड़ा, खेतड़ी, कुचामन (सीवरेज एवं जलप्रदाय) एवं रतनगढ़, लाडनूं (सीवरेज) में काम जारी है. 12 शहरों में चल रहे एफएसएसएम (फीकल स्लज सेप्टिक मैनेजमेंट) कार्यों में से बांदीकुई, दौसा, जोबनेर और नीमकाथाना में काम पूरे हो गए हैं.
पर्यावरण संरक्षण में राज्य को पहचान दिलाना भी उद्देश्य
आरयूआईडीपी के अन्तर्गत एशियन विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित शहरी क्षेत्रों में आधारभूत विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें एशियन विकास बैंक की ऋण राशि 70 प्रतिशत और राज्य का अंश 30 प्रतिशत है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहरों की स्वच्छता और जीवन-स्तर को उन्नत करने के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी राज्य को नई पहचान देना भी है.
स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध शहरों के संकल्प पर काम कर रही सरकार
स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध शहरों के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए नगरीय विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और झालावाड़-झालरापाटन में 602 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज के 3 बड़े काम पूरे किए गए.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.