विज्ञापन

Weather Update: मानसूनी सिस्टम कमजोर, अब 4 दिन नहीं होगी बरिश; मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Update: जयपुर में मानसूनी सिस्टम कमजोर पड़ते ही बारिश थम गई है. बुधवार (28 अगस्त) को तेज धूप खिली. 

Weather Update: मानसूनी सिस्टम कमजोर, अब 4 दिन नहीं होगी बरिश; मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Update: जयपुर में अगले चार दिन बारिश नहीं होगी. बुधवार को बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ गया. दिन का तापमान 31.5  डिग्री सेल्सियस  और रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन के तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई.   

जयपुर में अब तक 826.67MM हो चुकी बारिश 

जल संसाधन विभाग के अनुसार, जयपुर में अब तक 826.67MM बारिश हो चुकी है, जो अब तक के औसत 475.98 से 350.69MM ज्यादा है. कुल औसत बारिश 557.77MM है, जिसका कोटा 15 दिन पहले ही पूरा हो चुका है. कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से तापमान बढ़ सकता है. 1 सितंबर से राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. मॉनसून फिर से एक्टिव होगा. 

जल संसाधन विभाग के अनुसार, जयपुर में अब तक 826.67MM बारिश हो चुकी है, जो अब तक के औसत 475.98 से 350.69MM ज्यादा है. कुल औसत बारिश 557.77MM है, जिसका कोटा 15 दिन पहले ही पूरा हो चुका है. 

इस बार 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है 

सितंबर के पहले सप्ताह में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इस बार 52% ज्यादा बारिश हो चुकी है. 27 अगस्त तक सामान्य बारिश 357.6mm बारिश होती है, जो इस बार 542.2mm है, जो इस बार 52% ज्यादा है. 

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों कके ऊपर पहुंच गया है. राजस्थान में अगले दो-तीन दिन यानी 31 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां कमजोर रहेंगी, जिसकी वजह से कई जगहों पर आसमान साफ रहेगा. 

यह भी पढ़ें: मेवाड़-मारवाड़ रेलवे लाइन का होगा जल्द निर्माण, भजनलाल केबिनेट ने 42 हैक्टेयर भूमि रेलवे को देने का किया फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close