Rajasthan News: राजस्थान के मशहूर पुष्कर पशु मेले में इस साल एक खास भैंसा ने सबको चौंका दिया. नाम है बलवीर. सिर्फ 35 महीने का ये मुर्रा नस्ल का भैंसा मेले का असली हीरो बन गया. उसके मजबूत शरीर और रिकॉर्ड वजन ने हर किसी का दिल जीत लिया.
बलवीर की दमदार कद-काठी और कीमत
बलवीर का वजन पूरा 800 किलो है और ऊंचाई 5 फीट 8 इंच. चार दांत वाला ये भैंसा अपनी शानदार बनावट से चमकता है. मेले में उसे विजेता चुना गया क्योंकि उसमें ताकत और ऊर्जा भरपूर है. मालिक ने उसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई. ऐसे भैंसे देखकर पशुपालक हैरान रह गए.
खास डाइट से रखी फिटने
सबलवीर की चमक सिर्फ नस्ल से नहीं आती बल्कि उसकी रोज की डाइट से. मालिक डूंगाराम कहते हैं कि उसे हर दिन दूध और देसी घी मिलता है. साथ में हरा चारा और खल भी दिया जाता है. ये पौष्टिक खाना उसके शरीर को मजबूत बनाता है. डूंगाराम उसे परिवार का सदस्य मानते हैं. रोज नहलाते हैं मालिश करते हैं और खुली जगह में व्यायाम कराते हैं. इससे बलवीर हमेशा फिट और चुस्त रहता है.
सिमन से हर महीने मोटी कमाई
बलवीर सिर्फ दिखने में नहीं कमाने में भी माहिर है. ये कमर्शियल भैंसा है. महीने में दो बार उसका सिमन कलेक्ट किया जाता है. ये सिमन मुर्रा भैंसों के ब्रीडिंग के काम आता है. एक ट्यूब की कीमत 400 रुपए है. इससे डूंगाराम को हर महीने 70 से 80 हजार रुपए तक की इनकम होती है.
मेले में लोग बलवीर को देखने और फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े. वो डीडवाना इलाके का सुपरस्टार बन चुका है. पुष्कर मेला हर साल दुनिया भर से लोगों को खींचता है लेकिन इस बार बलवीर ने इसे और खास बना दिया. उसके मालिक की मेहनत और बलवीर की खूबियां देखकर हर कोई तारीफ करता है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में नए कोर्ट भवन पर क्यों उठा विवाद? वकीलों ने आंदोलन की दी चेतावनी