Crime News: नागौर में दो पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद हो गया. विवाद भी ऐसा कि एक पक्ष ने बीच लाठी-पत्थर चलाए तो दूसरे ने तेजाब फेंक दिया. इस झगड़े में दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है. जबकि 1 की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात है. यह मामला जिले के डेगाना गांव का है, जब दीपावली के त्यौहार पर दो पक्षों के बीच कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. इस संघर्ष में गंभीर रूप से घायलों को डेगाना के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटनाक्रम के बाद पूरे गांव में मच गई सनसनी
घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में व डेगाना गांव में सनसनी फैल गई. इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया. अस्पताल में पहुंचे घायलों में सोनी समाज के एक युवक की इस लाठी भाटा जंग में सिर में गंभीर चोट लगने से गंभीर घायल अवस्था में रेफर किया गया. सुशील सोनी (24) को रेफर किया गया. त्रिलोकचंद सोनी (54), विजयलक्ष्मी सोनी, प्रहलाद सोनी (45) और श्वेता सोनी (24) का इलाज चल रहा है.
हॉस्पिटल में भारी भीड़, पुलिस जाब्ता तैनात
हजारी खां (50), रुखसाना (47), सुरमत बानो (35), दाखु पत्नी अब्दुल खान (75), सोयल पुत्र हजारी (25) और अरबाज खान (17) को अजमेर रेफर किया गया है. सूचना पर एसडीएम ओमप्रकाश माचरा, डीएसपी जयप्रकाश, सीआई हरीश सांखला सहित प्रशासन और पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात हो गया. इधर, अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया.
यह भी पढ़ेंः दिलजीत दोसांझ जयपुर में म्यूजिक से मचाएंगे तहलका, फनी अंदाज में पिंक सिटी पहुंचने का शेयर किया वीडियो