Diljit Dosanjh Jaipur Concert: युवाओं की धड़कन पर राज करने वाले मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ जयपुर पहुंच चुके हैं. 3 नवंबर को जयपुर के JECC ग्राउंड में कॉनसर्ट का आयोजन होने वाला है. इसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है. हाल ही में दिल्ली में उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में युवाओं को अपने गानों से पागल कर दिया था. अब वह जयपुर में अपने म्यूजिक से तहलका मचाने वाले हैं. बता दें दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि उटपटांग कॉन्सर्ट के बजाए सत्संग होना चाहिए.
अब दिलजीत दोसांझ पिंक सीटी यानी जयपुर पहुंच चुके हैं. जयपुर एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा में जयपुर के होटल रामबाग पैलेस लाया गया. दिलजीत जयपुर में तीन दिन रुकने वाले हैं.
दिलजीत ने पिंक सीटी पहुंचते ही शेयर किया वीडियो
दिलजीत दोसांझ अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. वह काफी फनी अंदाज में रहते हैं और फैन्स के लिए इसी अंदाज में जयपुर पहुंचने का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वह फ्लाइट में बैठते दिख रहे हैं. जहां फ्लाइट में भी वह मजे करते दिखे. जबकि सुरक्षा के साथ वह होटल रामबाग पहुंचते हैं तो फनी अंदाज में वह होटल के अंदर पहुंचते हैं. उन्होंने वीडियो में अपने रहने की जगह भी दिखाई. जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उन्हें जयपुर में मजा आने वाला है और अपने फैन्स को भी वह निराश नहीं करने वाले हैं.
दिलजीत अपने वीडियो के साथ जयपुर कॉन्सर्ट की जानकारी दी है. साथ ही फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी है.
पुलिस के लिए दिलजीत के फैन्स को संभालने की चुनौती
बता दें कॉन्सर्ट की टिकट कई दिन पहले से बिकने शुरू हो चुके हैं. इस कॉन्सर्ट में हजारों की तादाद में उनके फैन्स पहुंचने वाले हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस के लिए दिलजीत के फैन्स को संभालने की भी एक बड़ी चुनौती है. पुलिस के मुताबिक कॉन्सर्ट के लिए पूरी तैयारी उन्होंने कर ली है. सारे परमिशन भी दिये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर लग सकता है ग्रहण! बीजेपी विधायक ने विरोध करते हुए कहा- सत्संग होना चाहिए